प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने पद्म पुरस्कार 2026 के विजेताओं को बधाई दी
प्रविष्टि तिथि:
25 JAN 2026 7:16PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को देश के प्रति उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए बधाई दी।\
प्रधानमंत्री ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार विजेताओं की उत्कृष्टता, समर्पण और सेवा समाज की संरचना को समृद्ध बनाती है। उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि यह सम्मान उस वचनबद्धता और उत्कृष्टता की भावना को दर्शाता है जो आने वाली पीढ़ियों को निरन्तर प्रेरित करती रहती है।
पद्म पुरस्कार 2026 की घोषणा करने वाली एक एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री मोदी ने कहा;
“हमारे देश के प्रति उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई। विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्टता, समर्पण और सेवा हमारे समाज की संरचना को समृद्ध बनाती है। यह सम्मान उस वचनबद्धता और उत्कृष्टता की भावना को दर्शाता है जो आने वाली पीढ़ियों को निरन्तर प्रेरित करती रहती है।”
****
पीके/केसी/पीके/डीए
(रिलीज़ आईडी: 2218621)
आगंतुक पटल : 257