56वें इफी में वेव्स फिल्म बाजार 2025 का उत्साहपूर्ण समापन
संयुक्त सचिव (फिल्म) डॉ अजय नागभूषण का आश्वासन: 20वां वेव्स फिल्म बाजार विस्तारित रूप में होगा
एनएफडीसी स्वतंत्र सोच को परिपोषित करने के लिए प्रतिबद्धः एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक श्री प्रकाश मगदुम
वेव्स फिल्म बाजार आज 56वें इफी में भव्य समापन समारोह के साथ ही संपन्न हो गया। इसके साथ ही पांच दिनों की जीवंत चर्चाएं, वैश्विक सहयोग और अभूतपूर्व सिनेमाई प्रदर्शनियां भी अपने मुकाम तक पहुंच गईं। दुनिया भर से जानेमाने फिल्मकार, उद्योग के अग्रणी, वित्त पोषक और उभरती प्रतिभाएं रचनात्मकता और नवोन्मेष के इस समारोह में एक मंच पर दिखाई दीं।

मंच पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. अजय नागभूषण एमएन और डॉ. के. के. निराला, एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक श्री प्रकाश मगदुम, वेव्स फिल्म बाजार के सलाहकार जेरोम पैलार्ड, इफ्फी महोत्सव निदेशक शेखर कपूर, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी और श्रीराम राघवन और अंतर्राष्ट्रीय अभिनेता रेचल ग्रिफिथ्स सहित प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
समारोह की शुरुआत जाने माने अभिनेता धर्मेंद्र की याद में एक मिनट का मौन रखकर हुई, सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान को याद किया गया।

डॉ नागभूषण ने आश्वासन दिया कि 20वां वेव्स फिल्म बाजार एक विस्तारित स्वरूप में होगा। श्री मगदुम ने पिछली चयनित परियोजनाओं को मिली सफलता को रेखांकित किया। उन्होंने स्वतंत्र सोच को परिपोषित करने के एनएफडीसी के संकल्प को दोहराया।
इस अवसर पर वेव्स फिल्म बाजार 2025 के मुख्य अंशों को समेटने वाला एक समापन वीडियों भी प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शन के साथ ही जश्न और सम्मान की शाम के परवान चढ़ने की शुरुआत हुई।
मुख्य सम्मान
वेव्स फिल्म बाजार ने अपने सह-प्रोडक्शन बाजार, वर्क इन प्रोग्रेस प्रयोगशाला, कथानक प्रयोगशाला और नए एआई संचालित वर्गों की उत्कृष्ट परियोजनाओं को पुरस्कृत किया।
काकथेत (बौड़म)- पहला सह-प्रोडक्शन अनुदान (10000 डॉलर)
उल्टा (मादाम)- दूसरा सह-प्रोडक्शन अनुदान (5000 डॉलर)
सिंहस्थ कुंभ- विशेष वृतचित्र अनुदान (5000 डॉलर)
द मैनेजर, आझी, उस्ताद बंटू- रेड सी फंड पुरस्कार
नजमा का तड़का- प्लाटून वन कथानक विकास अनुदान
टीचर्स पेट, व्हाइट गाय- कास्टिंग कंपनी पुरस्कार
7 टू 7- यूसीसीएन सिटी ऑफ फिल्म सर्वश्रेष्ठ परियोजना पुरस्कार
पोस्ट-प्रोडक्शन की सफलता
खोरिया, अज़ी, द इंक स्टेन्ड हैंड एंड द मिसिंग थंब, बॉर्न यस्टरडे, आक्काट्टी, और खामोश जैसी विजेता फ़िल्मों को नूब स्टूडियोज़, प्रसाद कॉर्पोरेशन, मूवीबफ़ और अन्य संस्थानों से बड़ा समर्थन मिला।
प्रीमियर गैप फंडिंग और वितरण
ईकोज़ ऑफ़ द हर्ड–मैचबॉक्स गैप पुरस्कार
सोल विस्पर्स–एम5 ग्लोबल फिल्म फंड
चिंगम–रीबॉर्न इंडिया थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन अवार्ड
एआई फिल्म महोत्सव और सिनेएआई हैकाथॉन: एक वैश्विक पहल
एलटीआईमाइंडट्री द्वारा संचालित, इस साल के एआई प्रदर्शन ने 18 से अधिक देशों से प्रविष्टियाँ प्राप्त कीं, जिससे फिल्म निर्माण में अत्याधुनिक नवोन्मेष को सम्मानित किया गया।
कायरा – सर्वश्रेष्ठ एआई एनिमेशन
द सिनेमा दैट नेवर वॉज – सबसे नवोन्मेषी एआई फिल्म
नागोरी – सर्वश्रेष्ठ एआई शॉर्ट
विशेष उल्लेख: द लास्ट बैकअप फ़ाइनल पार्ट और मिरेकल ऑन द कछुआ बीच।
सिनेएआई हैकाथॉन ने ध्वनि, दृश्यों, कहानी प्रस्तुत करने की कला और सर्वश्रेष्ठ एआई फिल्म श्रेणी में पुरस्कारों के साथ रचनात्मकता को सम्मानित किया गया — यह पुरस्कार जीता द रेड क्रेयॉन ने।
उभरती प्रतिभाएं सुर्ख़ियों में आईं
छात्र निर्माता की कार्यशाला में काश्वीय ओमकार, अनिकेत जोशी, राधिका किनारे, रिया वर्गीस और साक्षी मिश्रा सहित उत्कृष्ट युवा रचनाकारों को सम्मानित किया गया, जो भारतीय सिनेमा के आशाजनक भविष्य को प्रदर्शित करता है।
समारोह का समापन वेव्स फिल्म बाज़ार की प्रमुख, विनीता मिश्रा द्वारा दिए गए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, इसके बाद पूरी टीम ने मंच पर आकर जश्न मनाया।
अविश्वसनीय भागीदारी, शक्तिशाली साझेदारियों और दूरदर्शी कहानी कहने के साथ, वेव्स फिल्म बाज़ार 2025 उत्साह के साथ समाप्त हुआ और अगले साल 2026 में इससे भी बड़े और साहसी संस्करण का वादा किया गया।
अधिक जानकारी के लिए, क्लिक करें:
इफ्फी वेबसाइट: https://www.iffigoa.org/
पत्र सूचना कार्यालाय की इफ्फी माइक्रोसाइट: https://www.pib.gov.in/iffi/56new/
पत्र सूचना कार्यालाय इफ्फी प्रसारण चैनल:
https://whatsapp.com/channel/0029VaEiBaML2AU6gnzWOm3F
एक्स हैंडल: @IFFIGoa, @PIB_India, @PIB_Panaji
****
पीके/केसी/एसके
Release ID:
2193907
| Visitor Counter:
52