सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आईएफएफआई 2025 के लिए मीडिया मान्यता की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 10 नवंबर किया गया

Posted On: 05 NOV 2025 5:41PM by PIB Delhi

56वें ​​भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) को कवर करने के लिए मीडिया मान्यता की समय सीमा को 10 नवंबर 2025 तक बढ़ाया गया है। जिन पत्रकारों ने अभी तक अपना आवेदन नहीं किया है उन्हें अब ऐसा करने के लिए अतिरिक्त समय मिला है।

मान्यता पोर्टल यहां पर खुला हुआ है:

https://accreditation.pib.gov.in/eventregistration/login.aspx

मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को फ़िल्म स्क्रीनिंग, मास्टरक्लास, पैनल चर्चा और प्रेस कॉन्फ्रेंस सहित विशेष महोत्सव कार्यक्रमों तक पहुंच प्राप्त होगी। यह महोत्सव 20 से 28 नवंबर 2025 तक गोवा की राजधानी पणजी में आयोजित किया जाएगा।

इसके अलावा, भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) 18 नवंबर को पणजी में पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के सहयोग से मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए एक फिल्म मूल्यांकन पाठ्यक्रम आयोजित करेगा। मान्यता प्राप्त मीडिया प्रतिनिधियों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर इसमें शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

जिन पत्रकारों ने आईएफएफआई 2025 में मीडिया मान्यता प्राप्त करने के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है उन्हें जल्द ही सूचित किया जाएगा। सहायता के लिए, पत्रकार पीआईबी आईएफएफआई मीडिया सहायता डेस्क से संपर्क कर सकते हैं: iffi.mediadesk@pib.gov.in

आईएफएफआई एशिया में फिल्मों का प्रमुख आयोजन है, जो प्रति वर्ष गोवा में हज़ारों फ़िल्म पेशेवरों एवं उत्साही लोगों को एक मंच पर एक साथ लाता है। पत्रकारों को संशोधित समय सीमा से पहले ही अपनी प्रस्तुतियां पूरी करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

***

 

पीके/केसी/एके/डीए


(Release ID: 2186726) Visitor Counter : 36