प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने गुजरात के केवड़िया में आकर्षक एकता परेड की झलकियां साझा कीं

प्रविष्टि तिथि: 31 OCT 2025 1:30PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के केवडिया में आकर्षक एकता परेड की झलकियां साझा कीं।

एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में श्री मोदी ने कहा;

"केवड़िया में एक अद्भुत एकता परेड में भाग लिया! सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित इस परेड ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित किया।"

केवड़िया में एकता परेड की कुछ और झलकियां यहां हैं।

"एकता परेड के सबसे प्रशंसनीय हिस्सों में से एक स्वदेशी स्‍वान नस्लों का प्रदर्शन था।"

आपको एकता परेड का यह हिस्सा, एयर शो देखना बहुत पसंद आएगा…”

 

****

पीके/केसी/एसकेएस/जीआरएस


(रिलीज़ आईडी: 2184586) आगंतुक पटल : 99
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Odia , Malayalam , English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada