प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की विकास गाथा में अरुणाचल प्रदेश की भूमिका पर एक लेख साझा किया
प्रविष्टि तिथि:
11 OCT 2025 1:51PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया द्वारा लिखित एक लेख साझा किया है, जिसमें देश की विकास यात्रा में अरुणाचल प्रदेश के परिवर्तन और बढ़ते महत्व का उल्लेख किया गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहली बार भारत की विकास गाथा में पूर्वोत्तर क्षेत्र एक परिधि नही, बल्कि धड़कता हुआ हृदय बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि नए हवाई अड्डों से लेकर सशक्त स्वयं सहायता समूहों तक, और संपर्क सुविधा से लेकर रचनात्मकता तक, अरुणाचल प्रदेश विकसित भारत की भावना को प्रतिबिंबित करता है।
श्री मोदी ने श्री सिंधिया के लेख पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा;
पहली बार भारत की विकास गाथा में पूर्वोत्तर क्षेत्र एक परिधि नही, बल्कि धड़कता हुआ हृदय बनकर उभरा है। नए हवाई अड्डों से लेकर सशक्त स्वयं सहायता समूहों तक, संपर्क सुविधा से लेकर रचनात्मकता तक, अरुणाचल प्रदेश विकसित भारत की भावना को प्रतिबिंबित करता है। केंद्रीय मंत्री श्री @JM_Scindia का यह लेख अवश्य पढ़ें।
*****
पीके/केसी/जेके/एमबी
(रिलीज़ आईडी: 2177761)
आगंतुक पटल : 128
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Assamese
,
Bengali
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam