प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत की सातवीं वर्षगांठ मनाई

Posted On: 23 SEP 2025 12:52PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के 7 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज पुनः इस बात की पुष्टि की है कि इस योजना ने लाखों नागरिकों के लिए सामर्थ्य, वित्तीय सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करके गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच को नए सिरे से परिभाषित किया है।

MyGovIndia की ओर से सोशल मीडिया मंच एक्स पर जारी पोस्ट का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा:

"आज आयुष्मान भारत के #7वर्ष पूरे हो रहे हैं! यह एक ऐसी पहल थी जिसने भविष्य की आवश्यकताओं का आकलन किया और लोगों के लिए उच्च-गुणवत्ता वाली और किफ़ायती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया। इसके कारण भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में क्रांति का साक्षी बन रहा है। इस योजना ने लाभार्थियों के लिए वित्तीय सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया है। भारत ने दिखाया है कि कैसे इसका विस्तार, करुणा और तकनीक मानव सशक्तिकरण को और आगे बढ़ा सकते हैं।"

*****

पीके/केसी/केके/एनजे


(Release ID: 2170039)