प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन का टेलीफोन कॉल आया


दोनों नेताओं ने भारत-डेनमार्क हरित रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई

यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण और शीघ्र समाधान पर दोनों नेताओं ने विचारों का आदान-प्रदान किया

प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्र पूरा करने के लिए समर्थन व्यक्त किया

Posted On: 16 SEP 2025 7:41PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।

दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, नवाचार, ऊर्जा, जल प्रबंधन, खाद्य प्रसंस्करण और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में भारत-डेनमार्क हरित रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

प्रधानमंत्री मोदी ने यूरोपीय संघ परिषद की डेनमार्क की वर्तमान अध्यक्षता और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और शांति एवं स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के निरंतर समर्थन को दोहराया।

प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन ने पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने तथा 2026 में भारत द्वारा आयोजित किए जाने वाले एआई इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए भी समर्थन जताया।  

***

पीके/केसी/बीयू/एमपी


(Release ID: 2167517) Visitor Counter : 14