प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने प्रत्येक नागरिक के लिए वित्तीय सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच पर जोर देते हुए 2047 तक सभी के लिए बीमा के लक्ष्य पर प्रकाश डाला

Posted On: 04 SEP 2025 8:55PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सार्वभौमिक वित्तीय सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की दिशा में एक बड़े कदम पर प्रकाश डाला। #NextGenGST सुधारों का नवीनतम चरण जीवन और स्वास्थ्य बीमा उत्पादों पर महत्वपूर्ण कर छूट प्रदान करता है, जिससे ये हर नागरिक के लिए अधिक किफायती और सुलभ हो गए हैं।

एक्स पर श्री नरेन्द्र भारिंदवाल की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने लिखा:

"पिछले कई वर्षों से, हम प्रत्येक नागरिक के लिए वित्तीय सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।

अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार, जो जीवन और स्वास्थ्य बीमा को अधिक किफायती बनाते हैं, ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ के हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में हमारी इस यात्रा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

हम सब मिलकर एक 'स्वस्थ और समर्थ भारत' के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

************

पीके/केसी/डीवी


(Release ID: 2164067) Visitor Counter : 2