प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने भारतीय डाक प्रणाली के दुनिया का सबसे बड़ा डोरस्टेप बैंकिंग नेटवर्क बनने पर एक लेख साझा किया

Posted On: 04 SEP 2025 12:04PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया द्वारा लिखे गए एक लेख को साझा किया। इस लेख में जानकारी दी गई है कि किस प्रकार भारतीय डाकघर और आईपीपीबी ऑनलाइन के साथ भारत की डाक प्रणाली अब दुनिया का सबसे बड़ा डोरस्टेप बैंकिंग नेटवर्क होने के साथ-साथ सम्मान और सशक्तिकरण भी सुनिश्चित करता है।

केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री मोदी ने कहा:

"सरकार के अभूतपूर्व प्रयासों से, हमारा विनम्र डाकिया वित्तीय समावेशन का अग्रदूत बन गया है। @IndiaPostOffice और @IPPBOnline के साथ, भारत की डाक प्रणाली अब दुनिया का सबसे बड़ा डोरस्टेप बैंकिंग नेटवर्क है, जो सम्मान और सशक्तिकरण सुनिश्चित करता है।

व्यापक दृष्टिकोण को जानने के लिए केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया का यह लेख पढ़ें!"

***

पीके/केसी/एसएस/वाईबी


(Release ID: 2163623) Visitor Counter : 2