राज्यसभा सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रेस विज्ञप्ति

Posted On: 27 AUG 2025 3:34PM by PIB Delhi

25 अगस्त, 2025 को उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद, निम्नलिखित दो उम्मीदवार उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ेंगे।

 

क्र.सं.

नाम

पता

1

श्री बुचिरेड्डी सुदर्शन रेड्डी

 

8-2-293/82/एनएल, 12-ए एमएलए और एमपी कॉलोनी, जुबली हिल्स रोड नंबर 10सी टीएसएसपी ग्रेटर हैदराबाद, तेलंगाना-500033

 

2

श्री सी.पी. राधाकृष्णन

जल भूषण, राजभवन,

वालकेश्वर रोड, मालाबार हिल, मुंबई-400035

 

 

उपराष्ट्रपति चुनाव, 2025 के लिए मतदान मंगलवार, 9 सितंबर, 2025 को कमरा संख्या एफ-101, वसुधा, संसद भवन, नई दिल्ली में होगा। मतदान उसी दिन सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा।

भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के सदस्य शामिल होते हैं। राज्यसभा के मनोनीत सदस्य भी निर्वाचक मंडल में शामिल होने के पात्र हैं और वह भी  चुनाव में भाग ले सकते हैं।

संसद भवन में उपराष्ट्रपति चुनाव, 2025 के लिए मतदान की व्यवस्था रिटर्निंग ऑफिसर और राज्य सभा के महासचिव श्री पी.सी. मोदी द्वारा की जा रही है।

मतों की गिनती उसी दिन शाम 6 बजे शुरू होगी और उसके तुरंत बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

****

पीके/केसी/जेके/वाईबी


(Release ID: 2161209)