प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस 2025 पर अपने संबोधन के लिए नागरिकों से विचार साझा करने का आह्वान किया

प्रविष्टि तिथि: 01 AUG 2025 8:52AM by PIB Delhi

भारत 79वें स्वतंत्रता दिवस के उत्सव की तैयारी कर रहा है। ऐसे में आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन के लिए सभी नागरिकों से विचार और सुझाव साझा करने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री ने X पर साझा किए गए संदेश में कहा:

जैसे-जैसे हम इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के निकट पहुँच रहे हैं, मैं अपने साथी भारतीयों के विचार सुनने के लिए उत्सुक हूँ!

आप इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस भाषण में किन विषयों या विचारों को प्रतिबिंबित होते देखना चाहेंगे?

MyGov और NaMo ऐप के ओपन फ़ोरम पर अपने विचार साझा करें

https://www.mygov.in/group-issue/let-your-ideas-and-suggestions-be-part-pm-modis-independence-day-speech-2025/

https://nm-4.com/MXPBRN

*****

पीके/एके/केसी/पीके


(रिलीज़ आईडी: 2151152) आगंतुक पटल : 112
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Tamil , Malayalam , Bengali-TR , Bengali , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Telugu , Kannada