प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने मेघालय राज्य द्वारा की गई विशेष प्रगति की सराहना करते हुए एक लेख साझा किया

Posted On: 20 JUL 2025 4:39PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक लेख साझा किया, जिसमें पर्यटन, युवा सशक्तिकरण, महिलाओं के नेतृत्व वाले स्वयं सहायता समूहों, प्रधानमंत्री सूर्याघर मुफ्त बिजली योजना, वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम जैसी पहलों के माध्यम से मेघालय में हुए उल्लेखनीय परिवर्तन पर प्रकाश डाला गया है।

केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री मोदी ने कहा:

“केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman ने पर्यटन, युवा सशक्तिकरण, महिला-नेतृत्व वाले स्वयं सहायता समूहों, प्रधानमंत्री सूर्याघर मुफ्त बिजली योजना, वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम जैसी पहलों और अन्य माध्यमों से मेघालय में हुए उल्लेखनीय परिवर्तन पर प्रकाश डाला। मजबूत सरकारी समर्थन और जीवंत समुदायिक भावना के साथ, यह राज्य एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के लिए एक आदर्श उदाहरण बनकर खड़ा है।”

***

एमजी/केसी/केएल/एनके


(Release ID: 2146229)