अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय हज समिति ने हज 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की


ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई 2025 तक किए जा सकेंगे

Posted On: 08 JUL 2025 2:11PM by PIB Delhi

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय हज समिति ने मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण पवित्र तीर्थयात्रा हज 2026 के लिए आधिकारिक तौर पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इच्छुक तीर्थयात्री अपने आवेदन आधिकारिक हज पोर्टल https://hajcommittee.gov.in या हज सुविधा मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से जमा कर सकते हैं। यह आईओएस और एंड्रॉयड दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन 7 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 (रात 11:59 बजे) तक किए जा सकते हैं।

आवेदकों को अपने फॉर्म जमा करने से पहले दिशा-निर्देश और वचन-पत्र अच्छी तरह से पढ़ने होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि को या उससे पहले जारी किया गया मशीन से पढ़ने योग्य भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट होना अनिवार्य है, और इसे कम से कम 31 दिसंबर 2026 तक वैध होना चाहिए।

हज कमेटी ने आवेदकों को यह भी सलाह दी है कि वे आवेदन करने से पहले अपनी तैयारियों पर ध्यान पूर्वक विचार करें। मृत्यु या गंभीर चिकित्सा आपातकाल जैसी दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों को छोड़कर, रद्दीकरण से वित्तीय नुकसान भी हो सकता है।

यह घोषणा हजारों भारतीय मुसलमानों के लिए भारत सरकार के समर्थन और सुविधा के साथ हज करने की अपनी आध्यात्मिक आकांक्षा को पूरा करने के लिए एक और अवसर की शुरुआत है।

विस्तृत निर्देशों के लिए https://hajcommittee.gov.in पर जाएं ।

****

एमजी/केसी/एसएस/एसके


(Release ID: 2143094)