प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने क्यूबा के राष्ट्रपति से मुलाकात की

Posted On: 07 JUL 2025 5:19AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान क्यूबा के राष्ट्रपति महामहिम मिगुएल डियाज-कैनेल बरमूडेज़ से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने इससे पहले 2023 में जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति डियाज-कैनेल से मुलाकात की थी, जहाँ क्यूबा विशेष आमंत्रित सदस्य था।

दोनों नेताओं ने आर्थिक सहयोग, विकास साझेदारी, फिनटेक, क्षमता निर्माण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। डिजिटल क्षेत्र में भारत की विशेषज्ञता को स्वीकार करते हुए, राष्ट्रपति डियाज-कैनेल ने भारत की डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना और यूपीआई में रुचि व्यक्त की।  प्रधानमंत्री ने आयुर्वेद को मान्यता दिए जाने पर क्यूबा की सराहना की।  श्री मोदी ने आयुर्वेद को क्यूबा की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में एकीकृत करने के लिए समर्थन व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने क्यूबा के  समक्ष भारतीय फार्माकोपिया को मान्यता दिए जाने का प्रस्ताव रखा, जिससे भारतीय जेनेरिक दवाओं तक पहुंच सुनिश्चित होगी।

दोनों नेताओं ने स्वास्थ्य, महामारी और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों सहित वैश्विक दक्षिण के लिए चिंता के मुद्दों पर काम करने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने बहुपक्षीय क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग की सराहना की।

****

एमजी/केसी/पीके


(Release ID: 2142792)