सूचना और प्रसारण मंत्रालय
कल जारी होगी “लीगल करंट्स: अ रेगुलेटरी हैंडबुक ऑन इंडियाज़ एम एंड ई सेक्टर 2025” रिपोर्ट
प्रविष्टि तिथि:
02 MAY 2025 2:39PM
|
Location:
PIB Delhi
वेव्स 2025 भारत के मीडिया एवं मनोरंजन परिदृश्य का महत्वपूर्ण अवसर है और यह आयोजन “लीगल करंट्स: अ रेगुलेटरी हैंडबुक ऑन इंडियाज़ एम एंड ई सेक्टर 2025” शीर्षक से एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट जारी किए जाने का साक्षी बनने जा रहा है। वेव्स 2025 के नॉलेज पार्टनर्स में से एक खेतान एंड कंपनी द्वारा तैयार की गई यह रिपोर्ट उन विनियामक ढाँचों की रूपरेखा प्रस्तुत करती है, जो भारत के जीवंत मीडिया एवं मनोरंजन इकोसिस्टम के बढ़ते सामर्थ्य को आकार देने और उसे उन्मुक्त करने का काम जारी रखे हुए हैं।
यह कानूनी मार्गदर्शिका ऐसे महत्वपूर्ण समय में आई है, जब भारत का मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग विनियामक ढाँचों से संचालित अभूतपूर्व परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है, जिन्होंने इस उद्योग के प्रतिभागियों को प्रसारण और इन्फोटेनमेंट, गेमिंग, एआई, डिजिटल मीडिया और फिल्मों में अपने कौशल और तकनीकी नवाचार का लाभ उठाने में सक्षम बनाया है। इंटरनेट की पहुँच में तेज़ी से वृद्धि और भारतीय कॉन्टेंट के उपभोग में बदलाव के साथ ही साथ भारत सक्रिय और ग्रहणशील शासन द्वारा सुगम बनाए गए डिजिटल परिवर्तन के दौर से गुज़र रहा है। सरकार ने टेलीविज़न और रेडियो पर प्रिंट और लीनियर ब्रॉडकास्टिंग जैसे क्षेत्रों के लिए विनियामक प्रक्रियाओं को अनुकूलित और आसान बनाया है, जो अभी तक भारत में काफी अधिक दर्शकों पर पकड़ रखते हैं।
इस पुस्तिका में सरकार की उन प्रमुख पहलों और कानूनी हस्तक्षेपों को शामिल किया गया है, जिन्होंने बाजार में विदेशी प्रतिभागियों के प्रवेश, सहयोग और परिचालनों के लिए कानूनी रोडमैप को प्रोत्साहित और सुव्यवस्थित किया है। केंद्र और राज्य सरकारों ने निर्माण और सह-निर्माण प्रोत्साहन योजनाएं भी शुरू की हैं, जो भारत को कॉन्टेंट सृजन के एक प्रमुख स्थल के रूप में स्थापित करती हैं।
विज्ञापन, ऑनलाइन गेमिंग और डिजिटल मीडिया जैसे प्रमुख क्षेत्रों में उद्योग निकायों और सरकार के बीच सहयोगपूर्ण साझेदारी विकसित हुई है, जो कानूनी अनुपालन सुनिश्चित करते हुए हितधारकों के लिए परिचालन संबंधी लचीलापन प्रदान करती है।
ऐसे समय में जबकि भारत ग्लोबल कॉटेंट हब के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है, यह पुस्तिका जीवंत, तकनीक-संचालित एम एंड ई क्षेत्र में हितधारकों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में कार्य करने के प्रति लक्षित है।
*****
एमजी/आरपीएम/केसी/आरके
रिलीज़ आईडी:
2126152
| Visitor Counter:
346
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Kannada
,
English
,
Nepali
,
Gujarati
,
Tamil
,
Malayalam
,
Urdu
,
Marathi
,
Assamese
,
Bengali
,
Punjabi
,
Telugu