सूचना और प्रसारण मंत्रालय
वेव्स 2025: मीडिया, मनोरंजन और प्रौद्योगिकी के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक प्रदर्शनी
Posted On:
28 APR 2025 5:21PM
|
Location:
PIB Delhi
वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025 - मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में 1 से 4 मई तक दुनिया के प्रमुख मीडिया, मनोरंजन और टेक्नोलॉजी क्षेत्र के इनोवेटरों को एक साथ लाएगा। 15,000 वर्गमीटर में इसका आयोजन किया जा रहा है। वेव्स 2025 इंडस्ट्री के दिग्गजों, रचनाकारों, निवेशकों और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के अग्रदूतों के लिए एक सर्वश्रेष्ठ मंच के रूप में काम करेगा, जहां वे नेटफ्लिक्स, अमेजन, गूगल, मेटा, सोनी, रिलायंस, एडोब, टाटा, बालाजी टेलीफिल्म्स, धर्मा प्रोडक्शंस, सारेगामा और यशराज फिल्म्स सहित 100 से अधिक प्रमुख प्रदर्शकों के साथ-साथ जेटसिंथेसिस, डिजिटल रेडियो मोंडिएल (डीआरएम), फ्री स्ट्रीम टेक्नोलॉजीज, न्यूरल गैराज और फ्रैक्टल पिक्चर जैसे अगली पीढ़ी के इनोवेटरों के साथ आपसी सामजस्य, सहयोग और वैश्विक मनोरंजन के भविष्य को आकार देने की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।
इस असाधारण शिखर सम्मेलन के केंद्र में भारत मंडप है, जो 1,470 वर्ग मीटर में फैला हुआ है, जो "कला से कोड तक" थीम के तहत भारत की सशक्त विरासत का जश्न मनाता है। समिट के भागीदार प्राचीन मौखिक परंपराओं और दृश्य कलाओं से लेकर अत्याधुनिक तकनीकी प्रगति तक भारतीय कहानी कहने के कौशल के विकास के माध्यम से चार अनुभव आधारित क्षेत्रों - श्रुति, कृति, दृष्टि और क्रिएटर लीप में एक बेजोड़ तरीके से प्रदर्शित करेंगे।
भारत मंडप के अलावा, वेव्स 2025 में विभिन्न राज्यों के विशेष मंडप भी होंगे, जहां महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गोवा, गुजरात, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और कई अन्य राज्य गर्व से अपनी सांस्कृतिक और रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
इसके अलावा, एमएसएमई पैवेलियन और स्टार्ट-अप बूथ एम एंड ई क्षेत्र में उभरते व्यवसायों और नवप्रवर्तकों को इंडस्ट्री के के दिग्गजों, निवेशकों और वैश्विक मनोरंजन और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों के प्रमुख हितधारकों के साथ जुड़ने के अद्वितीय अवसर प्रदान करेंगे।
वेव्स 2025 का एक मुख्य आकर्षण विशाल गेमिंग एरिना होगा। यह गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स उद्योगों के तेजी से विकास को उजागर करेगा। इसमें माइक्रोसॉफ्ट एंड एक्सबॉक्स, ड्रीम11, क्राफ्टन, नजारा, एमपीएल और जियोगेम्स जैसे प्रमुख ब्रांड शामिल होंगे। यह एरिना इंटरेक्टिव मनोरंजन के भविष्य की झलक पेश करेगा और वैश्विक डिजिटल इको-सिस्टम में गेमिंग के बढ़ते प्रभाव को प्रदर्शित करेगा।
1 से 4 मई 2025 तक व्यावसायिक दिनों के लिए खुला रहेगा, 3 और 4 मई 2025 को सार्वजनिक दिनों के साथ, वेव्स 2025 मनोरंजन, मीडिया और प्रौद्योगिकी परिदृश्य में अनन्य नेटवर्किंग अवसर और अद्वितीय अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा। यह प्रदर्शनी 1 से 3 मई तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक और 4 मई 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। अपने असाधारण विस्तार, प्रभावशाली प्रदर्शकों और दूरंदेशी दृष्टि के साथ, वेव्स 2025 वैश्विक मीडिया के बीच सामंजस्य के लिए प्रमुख केंद्र के रूप में उभरने के लिए तैयार है। यह एक ऐसा स्थान होगा, जहां कहानी कहने, प्रौद्योगिकी और मनोरंजन के भविष्य को आकार देने के लिए परंपरा और नवाचार एक साथ होंगे।
वेव्स के बारे में
मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन, प्रथम वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) का आयोजन भारत सरकार द्वारा 1 से 4 मई, 2025 तक महाराष्ट्र के मुंबई में किया जाएगा।
इस इंडस्ट्री के पेशेवरों, निवेशकों, निर्माताओं या नवप्रवर्तकों के लिए यह समिट मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र के परिदृश्य में जुड़ने, सहयोग करने, नवप्रवर्तन करने और योगदान करने के लिए सर्वोत्तम वैश्विक मंच प्रदान करता है।
वेव्स भारत की रचनात्मक शक्ति को बढ़ाने के लिए तैयार है, जो कंटेंट निर्माण, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में इसके दर्जे को आगे बढ़ाएगा। इसके फोकस में प्रसारण, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, फिल्म, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट, गेमिंग, कॉमिक, ध्वनि और संगीत, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जनरेटिव एआई, ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर), वर्चुअल रियलिटी (वीआर) और एक्सटेंडेड रियलिटी (एक्सआर) जैसे उद्योग और क्षेत्र शामिल हैं।
क्या आपके कोई प्रश्न हैं? उत्तर यहां पाएं
पीआईबी टीम वेव्स की नवीनतम घोषणाओं से अपडेट रहें
आइए, हमसे जुड़ें! वेव्स के लिए अभी पंजीकरण करें।
***
एमजी/केसी/एसकेएस/एसवी
Release ID:
(Release ID: 2124941)
| Visitor Counter:
121