सूचना और प्रसारण मंत्रालय
वेव्स एनिमेशन फिल्म-निर्माता प्रतियोगिता से 42 बेहतरीन एनिमेशन फिल्में सामने आईं
एनिमेशन फिल्में: वेव शिखर सम्मेलन में 18 लघु फिल्में, 12 फीचर फिल्में, 9 टीवी सीरीज़ और 3 एआर/वीआर फिल्में शामिल
Posted On:
28 APR 2025 2:41PM
|
Location:
PIB Delhi
विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 के 'क्रिएट इन इंडिया चैलेंज सीजन-1' के हिस्से के रूप में आयोजित एनिमेशन फिल्म निर्माता प्रतियोगिता (एएफसी) के 42 फाइनलिस्ट अप्रैल के दूसरे सप्ताह में घोषित किए गए। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के आयोजन में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय का साथ देने वाले डांसिंग एटम्स स्टूडियोज ने 1 से 4 मई 2025 को मुंबई में आयोजित होने वाले वेव शिखर सम्मेलन में दिखाए जाने वाले सर्वश्रेष्ठ 42 एनिमेशन फिल्मों पर एक व्यापक रचनात्मक सूची तैयार की है। इस अनूठी पहल का उद्देश्य प्रतिभाशाली फिल्मकारों को समान विचारधारा वाले लोगों, निर्माताओं और वितरकों से जोड़ना है, ताकि फिल्मकारों और एनिमेशन फिल्म उद्योग के बीच भौगोलिक सीमाओं से परे सहयोग को बढ़ावा मिले।
प्रतियोगिता की नौ महीने की कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद आए इन सर्वश्रेष्ठ 42 फिल्मों ने एनिमेशन के पूरे स्पेक्ट्रम में मूल कहानी कहने पर ध्यान केंद्रित किया है। इसमें पारंपरिक एनिमेशन, वीएफएक्स, ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर)/वर्चुअल रियलिटी (वीआर) और वर्चुअल प्रोडक्शन शामिल हैं। क्रिएटिव कैटलॉग में 12 फीचर फिल्में, 18 लघु फिल्में, टीवी सीरीज: 9 टीवी/सीमित सीरीज और 3 एआर/वीआर फिल्मों सहित विभिन्न प्रकार की अभिनव फिल्में शामिल हैं। चयनित की गई सभी 42 फिल्मों को इस अनूठी पहल के माध्यम से एनिमेशन फिल्म उद्योग के हितधारकों के सामने प्रदर्शित किया जाएगा।
चयनित 18 लघु एनीमेशन फिल्म निर्माता और उनकी फिल्में इस प्रकार हैं:
1) श्रेया सचदेव - वाणी
2) श्रीकांत एस मेनन - ओडियन
3) प्रशांत कुमार नागादासी – बेस्ट फ्रेंड्स
4) श्वेता सुभाष मराठे – मेल्टिंग शेम
5) अनिका राजेश - अचप्पम
6) मार्तंड आनंद उगलमुगले - चंदोमामा
7) किरुथिका रामसुब्रमण्यम - ए ड्रीम्स ड्रीम
8) हरीश नारायण अय्यर - कराबी
9) त्रिपर्णा मैती - द चेयर
10) अरुंधति सरकार – सो क्लोज येट सो फार
11) गदम जगदीश प्रसाद यादव - सिम्फनी ऑफ डार्कनेस
12) वेट्रिवेल – द लास्ट ट्रेजर
13) गार्गी गावठे - गोडवा
14) श्रीया विनायक पोरे - काली (बड)
15) हर्षिता दास - लूना
16) संधरा मैरी - मिसिंग
17) ऋचा भूटानी - क्लाइमेटस्केप
18) हीरक ज्योति नाथ – टेल्स फ्रॉम द टी हाउस
एनीमेशन फीचर फिल्म निर्माता और उनकी 12 चयनित फिल्में इस प्रकार हैं:
1) कैथरीना डियान विरस्वती एस - फ्लाई!
2) शुभम तोमर - महजुन
3) श्रीकंठ भोगी - रुद्र
4) अनिर्बान मजूमदार- बाबर और बन्नो - एक दोस्ती गाथा
5) नंदन बालकृष्णन - द ड्रीम बैलून
6) जैकलीन सी चिंग - लाइके एंड द ट्रॉल्स
7) रोहित सांखला - द्वारका द लॉस्ट सिटी ऑफ श्री कृष्ण
8) भगत सिंह सैनी – रेड वुमैन
9) अभिजीत सक्सेना – अराइज़, अवेक
10) वामसी बंडारू - आयुर्वेद क्रॉनिक्ल्स – सर्च फोर द लॉस्ट लाइट
11) पीयूष कुमार - रॉन्ग प्रोग्रामिंग..द अनलिश्ड वॉर्स ऑफ एआई
12) खम्बोर बटेई - खरजाना - लापालांग - खासी लोककथा की पुनर्कल्पना
चयनित 9 एनीमेशन टीवी/सीमित सीरीज़ के निर्माता और उनकी रचना इस प्रकार हैं:
1) ज्योति कल्याण सुरा - जैकी एंड जीलाल
2) तुहिन चंदा – चुप्पी: कानूनों के पीछे की खामोशी
3) किशोर कुमार केदरी - एज ऑफ़ द डेक्कन: द लीजेंड ऑफ़ मलिक अंबर
4) भाग्यश्री शतपथी - पाशा
5) ऋषभ मोहंती - खट्टी
6) सुकनकन रॉय - साउंड ऑफ जॉय
7) अत्रेयी पोद्दार, संगीता पोद्दार और बिमल पोद्दार - मोरे काका
8) प्रसेनजीत सिंह - द क्वाइट कैओस
9) सेगुन सैमसन, ओमोटुंडे अकिओदे - मापु
3 एआर/वीआर निर्माता और उनकी रचनाएं हैं:
1) सुंदर महालिंगम - अश्वमेध - द अनसील्ड फेट
2) अनुज कुमार चौधरी - लिमिनलिज्म
3) ईशा चांदना – टॉक्सिक एफेक्ट ऑफ़ सब्सटांस एब्यूज़ ऑन ह्यूमन बॉडी
डांसिंग एटिम्स स्टूडियो की संस्थापक और सीईओ सरस्वती बुय्याला ने कहा कि पहली बार सभी 42 फिल्मों को एक रचनात्मक कैटलॉग में लाना हमारी खोजी गई विशुद्ध प्रतिभा का प्रमाण है। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया और मनोरंजन उद्योग के दिग्गजों और प्रभावशाली हस्तियों से युक्त वेव्स एडवाइजरी बोर्ड इन फिल्मों की क्षमता का मूल्यांकन करने और उन्हें उत्पादन और वितरण की दिशा में मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सुश्री बुय्याला ने यह भी बताया कि इन फिल्मों से उत्पन्न वैश्विक राजस्व एनीमेशन उद्योग के भीतर अपार संभावनाओं को दर्शाता है। वर्ष 2024 में, वैश्विक एनिमेशन बाजार में पर्याप्त वृद्धि देखी गई। लघु फिल्मों ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और फिल्मोत्सवों सहित विभिन्न मंचों के जरिए अनुमानित 20 अरब डॉलर का राजस्व अर्जित किया, जबकि शैक्षिक फिल्मों के वर्ष 2032 तक 70 अरब अमरीकी डालर तक पहुंचने का अनुमान है। इसमें सबसे बड़े खंड फीचर फिल्मों ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस और सहायक बाजारों से लगभग 30 अरब अमेरिकी डॉलर से 32.3 अरब अमेरिकी डॉलर तक की कमाई की। स्ट्रीमिंग सेवाओं के कारण एनिमेशन टीवी सीरीज़ में उछाल आया जिसका उत्पादन और लाइसेंसिंग राजस्व में लगभग 512 अरब अमरीकी डालर का योगदान रहा। एआर/वीआर और इमर्सिव एंटरटेनमेंट मार्केट, जिसमें एआर/वीआर एनिमेशन शामिल है, एक उभरता हुआ क्षेत्र है। यह महत्वपूर्ण वृद्धि अनुमानों के साथ अनुमानित 22.12 अरब अमेरिकी डॉलर और 79.36 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया। एआर/वीआर तकनीकें गेमिंग, हेल्थकेयर, रिटेल, शिक्षा और विनिर्माण सहित क्षेत्रों को बदल रही हैं, जो इमर्सिव अनुभवों और पर्याप्त निवेश की मांग से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि उत्तरी अमेरिका इसमें काफी आगे है, लेकिन एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे तेज़ वृद्धि होने की उम्मीद है।
वेव्स 2025 एनिमेशन फिल्ममेकर्स चैलेंज के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: यह लिंक
एनिमेशन फिल्ममेकर्स चैलेंज के 42 चयनित फिल्मों की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें।
वेव्स के बारे में
मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र में प्रथम विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) महत्वपूर्ण आयोजन है जिसे भारत सरकार 1 से 4 मई, 2025 तक मुंबई में आयोजित करेगी।
चाहे आप इस उद्योग के पेशेवर, निवेशक, निर्माता या नवप्रवर्तक हों, यह शिखर सम्मेलन मीडिया और मनोरंजन परिदृश्य में जुड़ने, सहयोग करने, नवप्रवर्तन करने और योगदान करने के लिए अंतिम वैश्विक मंच है।
वेव्स भारत की रचनात्मक शक्ति को बढ़ाने के लिए तैयार है, जो कंटेंट निर्माण, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में इसकी स्थिति को मजबूत करेगा। इसके फोकस में प्रसारण, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, फिल्म, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, ध्वनि और संगीत, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जनरेटिव एआई, ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर), वर्चुअल रियलिटी (वीआर) और एक्सटेंडेड रियलिटी (एक्सआर) उद्योग और क्षेत्र शामिल हैं।
क्या आपके कोई प्रश्न हैं? उत्तर यहां पाएं
पीआईबी टीम वेव्स की नवीनतम जानकारियों से अपडेट रहें
आओ, हमारे साथ चलें! वेव्स के लिए अभी पंजीकरण कराओ।
***
एमजी/केसी/एके
Release ID:
(Release ID: 2124913)
| Visitor Counter:
121
Read this release in:
Telugu
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Bengali
,
Manipuri
,
Assamese
,
Gujarati
,
Tamil
,
Kannada
,
Malayalam