सूचना और प्रसारण मंत्रालय
आपकी कवरेज से वास्तव में पैदा होंगी वेव्स!
विश्व श्रव्य-दृश्य मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट-वेव्स) 2025 के लिए मीडिया प्रतिनिधियों का पंजीकरण आरंभ
1-4 मई को मुंबई में होने वाले प्रथम वेव्स समिट में भाग लें, मनोरंजन के भविष्य के संबंध में जानकारी लें
Posted On:
26 MAR 2025 2:04PM by PIB Delhi
01 से 04 मई, 2025 तक मुंबई में होने जा रहा विश्व श्रव्य-दृश्य मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट-वेव्स) वैश्विक मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) उद्योग के क्षेत्र में नई तरंगें पैदा करने के लिए तैयार है। इसकी तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। इस सिलसिले में इस समारोह के लिए मीडिया प्रतिनिधियों का पंजीकरण 26 मार्च 2025 को शुरू हो चुका है और पत्रकारों, फ़ोटोग्राफ़रों, कंटेंट क्रिएटर्स और मीडिया पेशेवरों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। आप इसमें शामिल होकर ऐसी कहानियां कहें जो प्रतिभाओं को आगे बढ़ाए, सृजनकर्मियों को दुनिया से जोड़े और भारत के मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के भविष्य को बढ़ावा दे। आपकी कवरेज इसमें सचमुच 'लहरें' पैदा कर सकती है!

एक रिपोर्टर, कैमरापर्सन, कंटेंट क्रिएटर या सोशल मीडिया प्रोफेशनल के रूप में यदि आपमें पत्रकारिता और मीडिया से जुड़े क्रियाकलापों का, या कहानियां कहने का जुनून है, तो आप वेव्स 2025 में शामिल होने का अवसर नहीं चूक सकते! आप इस दौरान चर्चाओं में शामिल हों, उद्योग जगत के दिग्गजों से सीखें और नवोदित सृजनकर्मियों को उचित मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रकाश फैलाने में मदद करें। वेव्स समिट 2025 इस उद्योग की अंतर्दृष्टि, वैश्विक नेटवर्किंग और मीडिया तथा मनोरंजन क्षेत्र में अभूतपूर्व नवाचारों के लिए आपका विशेष प्रवेश द्वार हो सकता है।
मीडिया प्रतिनिधि पंजीकरण प्रक्रिया
वेव्स मीडिया प्रतिनिधि के रूप में पंजीकरण करने के इच्छुक आवेदकों के लिए आवश्यक निर्देश:
✅ उन्हें 01 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र का होना चाहिए।
✅ किसी मान्यता प्राप्त मीडिया संस्थान में संवाददाता, फ़ोटोग्राफ़र, कैमरापर्सन या डिजिटल कंटेंट क्रिएटर होना चाहिए।
✅ उपरोक्त मानदंडों को पूरा करने वाले फ्रीलांस पत्रकार भी इसके पंजीकरण के लिए पात्र हैं।
✅ इस लिंक पर ऑनलाइन पंजीकरण करें: https://app.wavesindia.org/register/media
✅ पंजीकरण शुरु होने की तिथि: 26 मार्च 2025
✅ अंतिम तिथि: 15 अप्रैल, 2025 को भारतीय समयानुसार रात 11:59 बजे तक
✅ मीडिया प्रतिनिधि पास वितरण: मान्यता प्राप्त मीडिया प्रतिनिधियों को मीडिया प्रतिनिधि पास प्राप्त करने के संबंध में सूचित किया जाएगा।
✅ मीडिया प्रतिनिधि पंजीकरण संबंधी नीति का विवरण यहां पाएं। लिंक- https://drive.google.com/file/d/1XTpWdDI40VZBoXrzwQcdVGcnXE2MmJrp/view
✅ अनुलग्नक बी के अनुसार मीडिया प्रतिनिधि पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची यहां पाएं। लिंक- https://drive.google.com/file/d/1YTxf998HvfvSO3kS2g_GtAkW2PQjFSTp/view
✅ अपने प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए 'WAVES मीडिया मान्यता संबंधी प्रश्न' विषय के साथ pibwaves.media[at]gmail[dot]com पर ईमेल करें।
कृपया सुनिश्चित करें कि पंजीकरण की प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड किए गए हैं। आवेदन की समीक्षा के बाद मीडिया मान्यता की स्वीकृति की सूचना ईमेल के माध्यम से दी जाएगी। केवल पीआईबी-मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मी ही मीडिया प्रतिनिधि के पास के लिए पात्र होंगे। मान्यता देने का निर्णय मीडिया संगठन की पहुंच, आवधिकता, मनोरंजन क्षेत्र पर ध्यान और वेव्स की अपेक्षित कवरेज पर आधारित होगी।
वेव्स क्यों?
वेव्स भारत का अपनी तरह का पहला वैश्विक मंच है जो देश की रचनात्मक शक्ति को बढ़ाने और इसे सामग्री निर्माण, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए समर्पित है। यह प्रसारण, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, फिल्म, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, साउंड और म्यूजिक, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जनरेटिव एआई, ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर), वर्चुअल रियलिटी (वीआर) और एक्सटेंडेड रियलिटी (एक्सआर) सहित उद्योगों के अग्रणी पेशेवरों को एक साथ लाएगा।
मुख्य बिन्दु, जिनकी जानकारी होनी चाहिए:
क्रिएट इन इंडिया चैलेंज – संपूर्ण विश्व के नवोदित सृजनकर्मियों की प्रतिभा का उत्सव मनाने वाली एक अभूतपूर्व पहल, जो मुंबई में वेव्स 2025 में उन्हें अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित मंच प्रदान करेगी।
वेवएक्स 2025 - एक अनूठा सत्र, जहां मीडिया-टेक स्टार्टअप अपने विचारों, सुझाव और योजनाओं को शीर्ष उद्यमियों और पूंजीदाताओं तथा सेलिब्रिटी एंजेल निवेशकों के सामने पेश करेंगे, जो भारत के मीडिया एवं मनोरंजन के लिए आवश्यक तंत्र के भविष्य का निर्माण करेंगे।
वेव्स बाज़ार- एक अनूठा वैश्विक बाज़ार जो फ़िल्म, गेमिंग, संगीत, विज्ञापन, एक्सटेंडेड रियलिटी (एक्सआर) और बहुत से क्षेत्रों में सृजनकर्मियों, निवेशकों और व्यवसायों को जोड़ेगा। यह उद्योग जगत के पेशेवरों को नए राजस्व स्रोतों तक प्रवेश के अवसर भी प्रदान करेगा।
मास्टरक्लास और इंटरेक्टिव सत्र – उद्योग जगत और वैश्विक दिग्गजों से सीखने का एक दुर्लभ अवसर, मीडिया, मनोरंजन और प्रौद्योगिकी के भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर।
यदि आप इस यात्रा में शामिल होने के इच्छुक हैं तो यहां रजिस्टर करें https://wavesindia.org/visitor-registration; और अगर छात्र हैं तो यहां रजिस्टर करें https://app.wavesindia.org/register/student
पीआईबी टीम वेव्स की नवीनतम घोषणाओं से अपडेट रहें
https://pib.gov.in/EventDetail.aspx?ID=1204®=3&lang=1
क्या आपके कोई प्रश्न हैं? यहां उत्तर मिलेंगे https://wavesindia.org/faq
आइए, हमारे साथ आगे बढ़िए!
***
एमजी/केसी/केके/एसके
(Release ID: 2115221)
Visitor Counter : 368
Read this release in:
Odia
,
Telugu
,
English
,
Urdu
,
Nepali
,
Marathi
,
Assamese
,
Bengali-TR
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Tamil
,
Malayalam