सूचना और प्रसारण मंत्रालय
76 ऑन 76: वेव्स कॉमिक्स क्रिएटर चैम्पियनशिप के साथ भारत की रचनात्मक विविधता का उत्सव
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस चैम्पियनशिप के 76 सेमीफाइनलिस्टों की घोषणा की गई; इनमें से 40 अनुभवहीन क्रिएटर, 30 व्यावसायिक पेशेवर और 6 विशेष प्रयास वाले रचनाकार फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं
कॉमिक चैलेंज भारतीय कॉमिक रचनाकारों को अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों से जुड़ने और नई साझेदारियां बनाने के लिए एक मंच प्रदान करता है
Posted On:
29 JAN 2025 6:24PM by PIB Delhi
सूचना और प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) ने 76वें गणतंत्र दिवस के उत्सव को और आगे बढ़ाते हुए भारतीय कॉमिक्स एसोसिएशन (आईसीए) के साथ साझेदारी में वेव्स कॉमिक्स क्रिएटर चैम्पियनशिप के 76 सेमीफाइनलिस्टों की घोषणा की है।
भारतीय कॉमिक्स की विविधता का उत्सव
यह ऐतिहासिक पहल भारतीय कॉमिक्स की विविधता के उत्सव का प्रतीक है, जिसमें देश भर के रचनाकारों की प्रतिभा को प्रदर्शित किया जाता है। प्रविष्टियों के विशाल पूल से चुने गए सेमी-फ़ाइनलिस्टों का भौगोलिक विस्तार विशेष रूप से उल्लेखनीय है, जिसमें 20 राज्यों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 50 शहरों से आने वाले रचनाकार शामिल हैं।
चयनित उम्मीदवारों में मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे बड़े महानगरों के साथ-साथ आणंद, बेतुल, कालका, समस्तीपुर जैसे छोटे शहरों एवं कस्बों तथा गुवाहाटी व इंफाल जैसे पूर्वोत्तर के शहरों के रचनाकार शामिल हैं। यह देश के सभी कोनों से प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए चैंपियनशिप की प्रतिबद्धता को उजागर करता है।
यह भारत की जीवंत कॉमिक बुक संस्कृति का ही प्रमाण है क्योंकि वेव्स इन प्रतिभाशाली रचनाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य हेतु प्रतिबद्ध है। 10 से 49 वर्ष की आयु के सेमीफाइनलिस्टों में 40 अनुभवहीन और 30 पेशेवर रचनाकार शामिल हैं।
सेमीफाइनलिस्ट में युवा कलाकारों के बीच 6 विशेष प्रयास वाले सांत्वना प्राप्त रचनाकार भी शामिल हैं, जो सभी स्तरों पर प्रतिभाशील युवाओं को अवसर प्रदान करने के लिए चैंपियनशिप की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।
भारतीय कॉमिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजितेश शर्मा ने कहा है कि एसोसिएशन को वैश्विक स्तर पर भारतीय कॉमिक्स को बढ़ावा देने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ साझेदारी करके काफी प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि यह पहल रचनात्मक जगत के उद्योगों को सहयोग देने तथा उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के प्रति भारत सरकार की वचनबद्धता का एक बेहतरीन उदाहरण है।
वेव्स कॉमिक्स क्रिएटर चैम्पियनशिप
वेव्स कॉमिक्स क्रिएटर चैंपियनशिप एक प्रमुख कार्यक्रम है, जो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की 'क्रिएट इन इंडिया' पहल को आगे बढ़ाता है, ताकि भारत के रचनात्मक उद्योगों को वैश्विक मंच पर उभारा जा सके। यह चैंपियनशिप भारतीय रचनाकारों को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों से जुड़ने और नई साझेदारियां बनाने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करती है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा भारतीय कॉमिक्स एसोसिएशन ने 76 सेमीफाइनलिस्टों को बधाई दी और उन्हें चैंपियनशिप में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं।
*****
एमजी/केसी/एनके/डीके
(Release ID: 2097462)
Visitor Counter : 178
Read this release in:
Tamil
,
English
,
Marathi
,
Nepali
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Malayalam
,
Kannada
,
Assamese
,
Odia
,
Urdu