प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने मिशन एससीओटी की सफलता पर भारतीय अंतरिक्ष स्टार्टअप दिगंतरा की सराहना की
Posted On:
17 JAN 2025 11:14PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मिशन एससीओटी की सफलता पर भारतीय अंतरिक्ष स्टार्टअप दिगंतारा की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह अंतरिक्ष की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में बढ़ते भारतीय अंतरिक्ष उद्योग का एक महत्वपूर्ण योगदान है।
दिगंतरा द्वारा एक्स पर किए गए एक पोस्ट का जवाब देते हुए श्री मोदी ने लिखा:
"मिशन एससीओटी की सफलता के लिए भारतीय अंतरिक्ष स्टार्टअप @Digantarahq को बधाई। यह अंतरिक्ष की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में बढ़ते भारतीय अंतरिक्ष उद्योग का एक महत्वपूर्ण योगदान है।"
****
एमजी/आरपीएम/केसी/एसकेएस/एमबी
(Release ID: 2094086)
Visitor Counter : 32