सूचना और प्रसारण मंत्रालय
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आकाशवाणी और दूरदर्शन द्वारा निर्मित महाकुंभ के दो गीतों का लोकार्पण किया।
Posted On:
08 JAN 2025 8:28PM by PIB Delhi
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, रेल, और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री द्वारा दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दूरदर्शन द्वारा महाकुंभ 2025 के लिए तैयार किआ गया थीम गीत "महाकुंभ है" का लोकार्पण किया गया।
महाकुंभ को एक मधुर स्वरांजलि: भक्ति, परंपरा और उत्सव का एक स्वर-संगम
प्रसिद्ध पद्म श्री कैलाश खेर द्वारा गाया गया यह गीत, भक्ति, उत्सव और प्रतिष्ठित महाकुंभ के जीवंत सांस्कृतिक सार को समाहित करता है। जाने-माने लेखक आलोक श्रीवास्तव द्वारा लिखे गए गीत के गहन बोल और क्षितिज तारे द्वारा रचित और व्यवस्थित मन को झकझोर देने वाला संगीत, विश्वास, परंपरा और उत्सव के संगम को खूबसूरती से दर्शाते हैं जो महाकुंभ को परिभाषित करते हैं।
पारंपरिक धुनों और आधुनिक व्यवस्थाओं का एक सामंजस्यपूर्ण मिश्रण, "महाकुंभ है" भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और महाकुंभ मेले के शाश्वत महत्व के लिए एक हार्दिक श्रद्धांजलि है।
"महाकुंभ है" का आधिकारिक संगीत वीडियो अब दूरदर्शन और इसके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
आकाशवाणी ने प्रयागराज महाकुंभ को समर्पित विशेष गीत का लोकार्पण किया
जय महाकुम्भ जय महाकुम्भ, पग पग जयकारा महाकुम्भ…
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने प्रयागराज महाकुंभ को समर्पित आकाशवाणी द्वारा एक विशेष रचना का भी उद्घाटन किया। यह अनूठा गीत संगीत और गीतात्मक प्रस्तुति के सामंजस्यपूर्ण मिश्रण के माध्यम से महाकुंभ के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को समाहित करता है।
यह गीत महाकुंभ की भव्यता को एक श्रद्धांजलि है, जो प्रयागराज में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आयोजित किया जाता है। एक भक्त के दृष्टिकोण से देखने पर यह संगीतमय उत्कृष्ट कृति इस विश्व प्रसिद्ध जमावड़े के भाव को दर्शाती है। महाकुंभ का आगमन प्रयागराज की धरती के लिए गर्व का क्षण है, जो लाखों भक्तों की श्रद्धा व्यक्त करने वाले मंत्रों के साथ गूंजता है।
यह गीत रतन प्रसन्ना के भावपूर्ण स्वरों के साथ जीवंत हुआ है, जिसमें संतोष नाहर और रतन प्रसन्ना का संगीत है। अभिनय श्रीवास्तव द्वारा लिखे गए प्रेरणादायक बोल, दिव्यता के साथ आध्यात्मिक संबंध को खूबसूरती से बुनते हैं।
त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाने के पवित्र कार्य को गीत में एक शुद्धिकरण अनुष्ठान के रूप में मनाया गया है, जो युगों तक आध्यात्मिक पूर्ति प्रदान करता है। आकाशवाणी द्वारा यह मधुर स्वरांजलि महाकुंभ की कालातीत परंपराओं और पवित्रता का सम्मान करती है, जिससे श्रोताओं के बीच भक्ति और गौरव की भावना का संचार होता है।
भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत के इस असाधारण उत्सव को देखने के लिए दर्शकों में उत्सुकता हो सकती है।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एसके
(Release ID: 2091336)
Visitor Counter : 150
Read this release in:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Nepali
,
Bengali
,
Bengali-TR
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam