@font-face { font-family: 'Poppins'; src: url('/fonts/Poppins-Regular.ttf') format('truetype'); font-weight: 400; font-style: normal; } body { font-family: 'Poppins', sans-serif; } .hero { background: linear-gradient(to right, #003973, #e5e5be); color: white; padding: 60px 30px; text-align: center; } .hero h1 { font-size: 2.5rem; font-weight: 700; } .hero h4 { font-weight: 300; } .article-box { background: white; border-radius: 10px; box-shadow: 0 8px 20px rgba(0,0,0,0.1); padding: 40px 30px; margin-top: -40px; position: relative; z-index: 1; } .meta-info { font-size: 1em; color: #6c757d; text-align: center; } .alert-warning { font-weight: bold; font-size: 1.05rem; } .section-footer { margin-top: 40px; padding: 20px 0; font-size: 0.95rem; color: #555; border-top: 1px solid #ddd; } .global-footer { background: #343a40; color: white; padding: 40px 20px 20px; margin-top: 60px; } .social-icons i { font-size: 1.4rem; margin: 0 10px; color: #ccc; } .social-icons a:hover i { color: #fff; } .languages { font-size: 0.9rem; color: #aaa; } footer { background-image: linear-gradient(to right, #7922a7, #3b2d6d, #7922a7, #b12968, #a42776); } body { background: #f5f8fa; } .innner-page-main-about-us-content-right-part { background:#ffffff; border:none; width: 100% !important; float: left; border-radius:10px; box-shadow: 0 8px 20px rgba(0,0,0,0.1); padding: 0px 30px 40px 30px; margin-top: 3px; } .event-heading-background { background: linear-gradient(to right, #7922a7, #3b2d6d, #7922a7, #b12968, #a42776); color: white; padding: 20px 0; margin: 0px -30px 20px; padding: 10px 20px; } .viewsreleaseEvent { background-color: #fff3cd; padding: 20px 10px; box-shadow: 0 .5rem 1rem rgba(0, 0, 0, .15) !important; } } @media print { .hero { padding-top: 20px !important; padding-bottom: 20px !important; } .article-box { padding-top: 20px !important; } }
WAVES BANNER 2025
सूचना और प्रसारण मंत्रालय

क्रिएट इन इंडिया चैलेंज के हिस्से के रूप में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से एएसआईएफए इंडिया द्वारा ‘वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस’ का आयोजन किया जा रहा है


अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें: एनीमेशन और फिल्म पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां 15 दिसंबर 2024 तक आमंत्रित; विजेताओं को संबंधित उद्योग जगत की शीर्ष हस्तियों से मार्गदर्शन, मान्यता और नेटवर्किंग के अवसर प्राप्त होंगे

 Posted On: 29 NOV 2024 6:13PM |   Location: PIB Delhi

यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त एनीमेशन को बढ़ावा देने वाला एक वैश्विक गैर सरकारी संगठन, एएसआईएफए इंडिया वैश्विक मंच पर भारत के रचनात्मक नेतृत्व को मजबूत करते हुए एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स और एक्सआर के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों का उत्सव मनाने हेतु  सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से  क्रिएट इन इंडिया चैलेंज के हिस्से के रूप में ‘वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस’ का आयोजन कर रहा है।

इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां 15 दिसंबर, 2024 तक दाखिल की जा सकेंगी और पुरस्कारों से जुड़ी प्रक्रिया का समापन नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) 2025 में होगा।   

वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस

विद्यार्थियों एवं पेशेवरों के लिए पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ पात्र एनीमेशन, सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट्स और सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म जैसी श्रेणियां शामिल हैं। विजेताओं को संबंधित उद्योग जगत की शीर्ष हस्तियों से मार्गदर्शन व नेटवर्किंग के अवसर प्राप्त होंगे और सरकार की ‘क्रिएट इन इंडिया’ पहल के अनुरूप भारत की रचनात्मक क्रांति के हिस्से के रूप में मान्यता मिलेगी।

आगामी ‘वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस’ में भाग लेने के लिए रचनाकारों को प्रेरित करने के उद्देश्य से देश के विभिन्न शहरों में अंतरराष्ट्रीय एनीमेशन दिवस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आने वाले सप्ताहों में, विद्यार्थियों और पेशेवरों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए इस उत्सव को पुणे, इंदौर, नासिक, मुंबई, नोएडा, बेंगलुरु तथा कई अन्य स्थलों पर मनाया जाएगा।

इससे पहले, एएसआईएफए इंडिया ने 16-17 नवंबर 2024 के दौरान हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय एनीमेशन दिवस का सफल आयोजन किया था और आगामी वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस में भाग लेने के लिए रचनाकारों को प्रेरित करने हेतु 21 नवंबर को भोपाल डिजाइन फेस्टिवल में भाग लिया था।

हैदराबाद में आयोजित आईएडी'24 के दौरान एनीमेशन उद्योग के विशेषज्ञों के साथ पैनल चर्चा

वर्ष 1960 में फ्रांस के एनेसी में स्थापित और विगत 24 वर्षों से भारत में संबंधित समुदाय के निर्माण में सक्रिय एएसआईएफए कार्यशालाओं, सीजी मीटअप और अपने अंतरराष्ट्रीय एनीमेशन दिवस (आईएडी) उत्सव जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतिभा एवं नवाचार को बढ़ावा देने में अपने योगदान के लिए प्रसिद्ध है और यह इस वर्ष देशभर के 15 शहरों में फैला हुआ है।

वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस 2025 के लिए प्रविष्टियां जमा करने से संबंधित विवरण:

समयसीमा: 15 दिसंबर 2024


प्रविष्टियां जमा करने से संबंधित पोर्टल: https://filmfreeway.com/asifaiad


इंडिया पास: india10281892


वेव्स पासकोड: ASIFAIADINDIA25

मारिया एलेना गुटिरेज को हैदराबाद-अंतरराष्ट्रीय एनीमेशन दिवस के दौरान एएसआईएफए इंडिया के अध्यक्ष संजय खिमेसरा द्वारा सम्मानित किया गया

एएसआईएफए इंडिया आईएडी से संबंधित आगामी कार्यक्रम:

शहर

तिथि

बेंगलुरु

6 दिसंबर 2024

मुंबई (एजीआईएफ)

6 एवं 7 दिसंबर 2024

पुणे

29 दिसंबर 2024

इंदौर

14 दिसंबर 2024

नासिक

3 जनवरी 2025

बिलासपुर

18 जनवरी 2025

मोहाली

24 जनवरी 2025

कोलकाता

31 जनवरी 2025

*******

एमजी / केसी / आर


Release ID: (Release ID: 2079199)   |   Visitor Counter: 210