प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

परिणामों की सूची: जर्मनी के चांसलर की 7वें अंतर-सरकारी परामर्श के लिए भारत की यात्रा

Posted On: 25 OCT 2024 4:50PM by PIB Delhi

क्रम संख्या

संधियों/समझौता ज्ञापनों/दस्तावेजों/घोषणाओं का नाम

जर्मन पक्ष द्वारा आदान-प्रदान किया गया

भारतीय पक्ष की ओर से आदान-प्रदान किया गया

संधियां

1.

आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी)

सुश्री एनालेना बेयरबॉक, विदेश मंत्री

श्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

समझौता

2.

वर्गीकृत सूचना के आदान-प्रदान और पारस्परिक संरक्षण पर समझौता

सुश्री एनालेना बेयरबॉक, विदेश मंत्री

डॉ. एस. जयशंकर, विदेश मंत्री

दस्तावेज़

3.

भारत-जर्मनी हरित हाइड्रोजन रोड मैप

डॉ. रॉबर्ट हेबेक, आर्थिक मामले और जलवायु कार्रवाई मंत्री

श्री पीयूष गोयल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री

4.

नवाचार और प्रौद्योगिकी पर रोड मैप

सुश्री बेट्टीना स्टार्क-वाटजिंगर, शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री (बीएमबीएफ)

श्री अश्विनी वैष्णव, इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री

घोषणाएं

5.

रोजगार और श्रम के क्षेत्र में संयुक्त आशय घोषणा

श्री ह्यूबर्टस हील, संघीय श्रम एवं सामाजिक मामलों के मंत्री

डॉ. मनसुख मांडविया, श्रम एवं रोजगार मंत्री

6.

उन्नत सामग्रियों पर अनुसंधान एवं विकास में संयुक्त सहयोग के लिए संयुक्त आशय घोषणा

सुश्री बेट्टीना स्टार्क-वाटजिंगर, शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री (बीएमबीएफ)

डॉ. जितेंद्र सिंह, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

7

सभी के लिए भारत-जर्मनी हरित शहरी गतिशीलता साझेदारी पर संयुक्त आशय घोषणा

डॉ. बारबेल कोफ्लर, संसदीय राज्य सचिव, बीएमजेड

श्री विक्रम मिस्री, विदेश सचिव

समझौता ज्ञापन

8.

कौशल विकास तथा व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन

सुश्री बेट्टीना स्टार्क-वाटजिंगर, शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री (बीएमबीएफ)

श्री जयंत चौधरी, कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

 

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एजे/वाईबी


(Release ID: 2068161)