प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़ू की 06 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2024 तक भारत यात्रा के परिणामों की सूची

Posted On: 07 OCT 2024 3:40PM by PIB Delhi

क्रम

संख्या

घोषणाएं

1.

भारत-मालदीव की व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के लिए एक दृष्टिकोण पर सहमति।

2.

भारत सरकार द्वारा मालदीव तटरक्षक जहाज हुरावी का निःशुल्क पुनर्निर्माण।

 

शुभारंभ /उद्घाटन /हस्तांतरण

1.

मालदीव में रुपे कार्ड का शुभारंभ।

2.

हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एचआईए) के नए रनवे का उद्घाटन।

3.

एक्जिम बैंक की क्रेता ऋण सुविधाओं के तहत निर्मित 700 सामाजिक आवास इकाइयों का सौंपा जाना।

 

समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर /नवीनीकरण

मालदीव के प्रतिनिधि

भारत के प्रतिनिधि

1.

मुद्रा विनिमय समझौता

मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण के गवर्नर श्री अहमद मुनव्वर

वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामले विभाग के सचिव श्री अजय सेठ

2.

भारत के राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय और मालदीव के राष्ट्रीय पुलिस और कानून प्रवर्तन कॉलेज के बीच समझौता ज्ञापन

भारत में मालदीव के उच्चायुक्त श्री इब्राहिम शाहीब

गृह मंत्रालय में सीमा प्रबंधन सचिव डॉ. राजेंद्र कुमार

3.

भ्रष्टाचार रोकथाम और उससे निपटने में द्विपक्षीय सहयोग करने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और मालदीव के भ्रष्टाचार निरोधक आयोग के बीच समझौता ज्ञापन

भारत में मालदीव के उच्चायुक्त श्री इब्राहिम शाहीब

गृह मंत्रालय में सीमा प्रबंधन सचिव डॉ. राजेंद्र कुमार

4.

मालदीव के न्यायिक अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (एनजेएआई) और मालदीव के न्यायिक सेवा आयोग (जेएससी) के बीच समझौता ज्ञापन का नवीनीकरण

भारत में मालदीव के उच्चायुक्त श्री इब्राहिम शाहीब

मालदीव में भारत के उच्चायुक्त श्री मुनु महावर

5.

भारत और मालदीव के बीच खेल और युवा मामलों में सहयोग को लेकर समझौता ज्ञापन का नवीनीकरण

भारत में मालदीव के उच्चायुक्त श्री इब्राहिम शाहीब

मालदीव में भारत के उच्चायुक्त श्री मुनु महावर

********

एमजी/आरपीएम/वीके/एसके


(Release ID: 2062874) Visitor Counter : 335