प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने बंजारा संस्कृति के एक प्रमुख संगीत वाद्ययंत्र ‘नंगारा’ पर अपना हाथ आजमाया
प्रविष्टि तिथि:
05 OCT 2024 2:31PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाशिम में ‘नंगारा’ वाद्य यंत्र पर अपना हाथ आजमाया। उन्होंने कहा कि महान बंजारा संस्कृति में ‘नंगारा’ एक बहुत विशेष स्थान रखता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट में, उन्होंने लिखा:
“वाशिम में, मैंने नंगारा पर अपना हाथ आजमाया, जिसका महान बंजारा संस्कृति में एक बहुत ही विशेष स्थान है। हमारी सरकार आने वाले समय में इस संस्कृति को और भी लोकप्रिय बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट में, उन्होंने लिखा:
“वाशिमथे असताना महान बंजारा संस्कृति विशेष महत्व असलेला नंगारा वाजवन्याचा प्रयास केला। येनारित्या काळात ही संस्कृति अधिकाधिक लोकप्रिय व्हावी यासाथी आमचे सरकार शाक्य ते सर्व प्रयास करेले।”
___________________________________
एमजी/आरपीएम/केसी/आईएम/पीके
(रिलीज़ आईडी: 2062376)
आगंतुक पटल : 372
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Telugu
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Bengali
,
Manipuri
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Kannada
,
Malayalam