गृह मंत्रालय
पद्म पुरस्कार-2025 की नामांकन अवधि 15 सितंबर, 2024 तक
प्रविष्टि तिथि:
12 SEP 2024 3:30PM by PIB Delhi
पद्म पुरस्कार-2025 की नामांकन अवधि 15 सितंबर, 2024 तक है। इन पुरस्कारों के लिए नामांकन/अनुसंशा गणतंत्र दिवस, 2025 के मौके पर की जाएगी। यह प्रक्रिया 01 मई 2024 से शुरू हो गई हैं। पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2024 है। पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन/सिफारिशें केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल ( https://awards.gov.in ) पर ऑनलाइन प्राप्त की जाएंगी ।
उपर्युक्त पोर्टल पर इनसे संबंधित नामांकन/अनुसंशा में उपलब्ध प्रारूप में निर्दिष्ट सभी प्रासंगिक विवरण शामिल होने चाहिए, जिसमें वर्णनात्मक रूप में एक उद्धरण (अधिकतम 800 शब्द) भी शामिल होना चाहिए जो स्पष्ट रूप से अनुशंसित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवा को सामने ला सकें।
***
एमजी/एआर/जेके/ओपी
(रिलीज़ आईडी: 2054244)
आगंतुक पटल : 432
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Assamese
,
Telugu
,
Malayalam
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Tamil
,
Kannada