प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री 12 सितंबर को दूसरे एशिया प्रशांत नागरिक उड्डयन मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगे
प्रधानमंत्री एशिया प्रशांत क्षेत्र में विमानन सुरक्षा, स्थिरता और सुरक्षा को बढ़ावा देने वाले दिल्ली घोषणापत्र को अपनाने की घोषणा करेंगे
Posted On:
11 SEP 2024 7:41PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 सितंबर 2024 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में शाम 4 बजे नागरिक उड्डयन पर आधारित दूसरे एशिया-प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे। इस अवसर पर वह कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री सभी सदस्य देशों द्वारा "दिल्ली घोषणापत्र" को अपनाने की भी घोषणा करेंगे, जो क्षेत्र के विमानन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक दूरदर्शी रोडमैप है।
एशिया प्रशांत नागरिक उड्डयन क्षेत्र में सुरक्षा, स्थिरता और सुरक्षा को आगे बढ़ाने की दिशा में यह सम्मेलन और दिल्ली घोषणापत्र को अपनाना एक अहम कदम है और इससे इस क्षेत्र के देशों के बीच मौजूद सहयोग की भावना उजागर होती है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय, नागरिक उड्डयन पर एशिया-प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का आयोजन, अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) के सहयोग से कर रहा है। इस कार्यक्रम के ज़रिए पूरे एशिया-प्रशांत क्षेत्र से परिवहन और विमानन मंत्री, नियामक निकाय और उद्योग विशेषज्ञ एक ही मंच पर एक साथ होंगे। सम्मेलन में बुनियादी ढांचे के विकास, स्थिरता और कार्यबल विकास जैसी प्रमुख चुनौतियों का समाधान निकालने पर ज़ोर दिया जाएगा। साथ ही इस दौरान सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बीच अधिक सहयोग को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
***
एमजी/एआर/एनएस/एसएस
(Release ID: 2053907)
Visitor Counter : 213
Read this release in:
Bengali
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam