प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री की पोलैंड और यूक्रेन यात्रा

Posted On: 19 AUG 2024 8:38PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 21-22 अगस्त 2024 को पोलैंड की राजकीय यात्रा पर रहेंगे।  पिछले 45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली पोलैंड यात्रा होगी।

प्रधानमंत्री का वारसॉ में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। वे पौलेंड के राष्ट्रपति श्री आंद्रेज सेबेस्टियन डूडा से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री  श्री डोनाल्ड टस्क के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री पोलैंड में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री यूक्रेन की यात्रा करेंगे। 1992 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा होगी।

कीव में प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में राजनीतिक, व्यापार, आर्थिक, निवेश, शिक्षा, सांस्कृतिक, लोगों के बीच आदान-प्रदान, मानवीय सहायता और अन्य सहित द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलू शामिल होंगे। प्रधानमंत्री यात्रा के दौरान छात्रों सहित भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री की यूक्रेन की ऐतिहासिक यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ करने और विस्तार देने में सहायक होगी।

*****

एमजी/एआर/वीएल/जीआरएस



(Release ID: 2046821) Visitor Counter : 177