प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने "मन की बात" के लिए सुझाव आमंत्रित किए

प्रविष्टि तिथि: 19 JUL 2024 12:37PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 28 जुलाई, 2024 को होने वाले "मन की बात" कार्यक्रम के लिए नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए हैं।

उन्होंने इस बात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि विशेष रूप से कई युवा समाज में परिवर्तन लाने के लक्ष्य से किये जा रहे सामूहिक प्रयासों को रेखांकित कर रहे हैं।

जिन लोगों ने अभी तक अपने विचार MyGov या NaMo App पर साझा नहीं किए हैं, उन्होंने उनसे भी आग्रह किया है कि वे भी अपने विचार साझा करें।

एक एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा;

"मुझे इस महीने के #मन की बात के लिए बहुत से इनपुट मिल रहे हैं, जो रविवार 28 तारीख को होगा। यह देखकर खुशी हुई कि कई युवा विशेष रूप से हमारे समाज को बदलने के उद्देश्य से किए जा रहे सामूहिक प्रयासों को रेखांकित कर रहे हैं। आप MyGov, NaMo App पर इनपुट साझा कर सकते हैं या 1800-11-7800 पर अपना संदेश रिकॉर्ड कर सकते हैं।

https://www.mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narender-modi-28th-july-2024/

***

एमजी/एआर/एसएम/एनजे


(रिलीज़ आईडी: 2034277) आगंतुक पटल : 412
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Telugu , Malayalam , Bengali , English , Urdu , Marathi , Hindi_MP , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Kannada