प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रियाई भारतविदों से भेंट की
प्रविष्टि तिथि:
10 JUL 2024 9:47PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज चार प्रमुख ऑस्ट्रियाई भारतविदों और भारतीय इतिहास एवं विचाराधारा से जुड़े विद्वानों से भेंट की। उन्होंने बौद्ध दर्शन के विद्वान और भाषाविद् डॉ. बिरगिट केलनर, आधुनिक दक्षिण एशिया के विद्वान प्रो. मार्टिन गेन्सले, विएना विश्वविद्यालय में दक्षिण एशियाई अध्ययन के प्रोफेसर डॉ. बोरायिन लारियोस और विएना विश्वविद्यालय में इंडोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. करिन प्रीसेनडांज से वार्तालाप किया।
प्रधानमंत्री ने इन विद्वानों के साथ इंडोलॉजी और भारतीय इतिहास, दर्शन, कला और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने ऑस्ट्रिया में इंडोलॉजी की मूल अवधारणा और इसके प्रति स्थानीय स्तर पर बौद्धिक जिज्ञासा और विद्वत्ता पर इसके प्रभाव के संदर्भ में जानकारी ली। विचार-विमर्श के दौरान, इन विद्वानों ने भारत के साथ अपने शैक्षणिक और शोध संबंधों के संदर्भ में भी चर्चा की।
***
एमजी/एआर/आरपी/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 2032406)
आगंतुक पटल : 185
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Assamese
,
Bengali
,
Manipuri
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam