निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

लोकसभा 2024 के आम चुनाव के तीसरे चरण के लिए राजपत्र अधिसूचना 12 अप्रैल, 2024 को जारी की जाएगी


12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 94 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों और मध्य प्रदेश में 29-बैतूल संसदीय क्षेत्र केस्थगित चुनाव के लिए 7 मई, 2024 को मतदान होगा

सभी 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल, 2024 है

प्रविष्टि तिथि: 11 APR 2024 2:04PM by PIB Delhi

आम चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए नामांकन कल से शुरू होगा। इस चरण में 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 94 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों (पीसी) में चुनावों के लिए राजपत्र अधिसूचना कल यानी 12.04.2024 को जारी की जाएगी। मध्य प्रदेश के 29-बैतूल (एसटी) संसदीय क्षेत्र में स्थगित मतदान के लिए अलग से अधिसूचना भी कल जारी की जाएगी।

मध्य प्रदेश के 29-बैतूल (एसटी) संसदीय क्षेत्र में स्थगित मतदान के साथ इन 94 संसदीय क्षेत्रों में मतदान 07.05.2024 को होगा। मध्य प्रदेश की 29-बैतूल (एसटी) संसदीय सीट के लिए दूसरे चरण में होने वाला मतदान बहुजन समाज पार्टी के एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण स्थगित कर दिया गया था।

चुनाव के तीसरे चरण में शामिल राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव, गोवा, गुजरात, जम्मू एवं कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

चरण 3 का कार्यक्रम नीचे दिया गया है:

***

एमजी/एआर/एके/एमबी


(रिलीज़ आईडी: 2017675) आगंतुक पटल : 833
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Tamil , Telugu , Malayalam , Assamese , Bengali , English , Urdu , Marathi , Punjabi , Gujarati , Odia , Kannada