प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने विकसित भारत एंबेसडर आर्टिस्ट वर्कशॉप की सराहना की

Posted On: 11 MAR 2024 2:44PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के पुराना किला में आयोजित विकसित भारत एम्बेसडर आर्टिस्ट वर्कशॉप की सराहना की। इस वर्कशॉप में 50,000 से अधिक कलाकार शामिल हुए।

विकसित भारत एम्बेसडर की एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;

एक सराहनीय प्रयास! इस कार्यक्रम में इतने सारे कला प्रेमियों को देखकर खुशी हुई।

***

एमजी/एआर/एके/एसएस


(Release ID: 2013394) Visitor Counter : 182