प्रधानमंत्री कार्यालय
                
                
                
                
                
                    
                    
                        प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की
                    
                    
                        
                    
                
                
                    Posted On:
                26 JAN 2024 3:37PM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रीय समर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि हम उन लोगों को याद करते हैं और उनका सम्मान करते हैं, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से हमारे देश की रक्षा की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
"राष्ट्रीय समर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। हम उन लोगों को याद करते हैं और उनका सम्मान करते हैं, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से हमारे देश की रक्षा की। उनके साहस और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा। हम सम्मान और कृतज्ञता के साथ उनका नमन करते हैं, उनके आदर्शों को बनाए रखने की प्रतिज्ञा लेते हैं।" 
 
***
एमजी/एआर/जेके/एसएस 
                
                
                
                
                
                (Release ID: 1999896)
                Visitor Counter : 261
                
                
                
                    
                
                
                    
                
                Read this release in: 
                
                        
                        
                            English 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Urdu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Marathi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Bengali 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Manipuri 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Assamese 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Punjabi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Gujarati 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Odia 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Tamil 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Telugu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Kannada 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Malayalam