प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने डीएमडीके के संस्थापक विजयकांत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

प्रविष्टि तिथि: 28 DEC 2023 11:06AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज डीएमडीके के संस्थापक और प्रसिद्ध अभिनेता श्री विजयकांत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने श्री विजयकांत को उनके द्वारा की गई जनसेवा के लिए याद किया जिसने तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

"थिरू विजयकांत जी के निधन से बहुत दु:खी हूं। वे तमिल फिल्म जगत के एक दिग्गज अभिनेता थे जिनके करिश्माई प्रदर्शन ने लाखों लोगों का दिल जीता है। एक राजनीतिक नेता के रूप में, वह जनसेवा के लिए पूरी तरह समर्पित रहे और उन्होंने तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्‍य पर अमिट छाप छोड़ी है। उनके निधन से जो स्‍थान खाली हुआ है उसे भरना बहुत मुश्किल होगा। वे मेरे करीबी दोस्त थे और मैं वर्षों से उनके साथ हुई बातचीत का सप्रेम स्‍मरण करता हूं। इस दु:ख की घड़ी में, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, प्रशंसकों और असंख्य अनुयायियों के साथ हैं। ओम शांति।"

*******

एमजी/एआर/आईपीएस/जीआरएस


(रिलीज़ आईडी: 1991179) आगंतुक पटल : 256
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Bengali , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam