प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने कुवैत के नए अमीर को बधाई दी

Posted On: 20 DEC 2023 10:22PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कुवैत के नए अमीर के रूप में पदभार संभालने के लिए महामहिम शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा को बधाई दी।

उन्होंने भविष्य में भारत-कुवैत संबंधों के मजबूत होने का विश्वास जताया, जिससे मध्य पूर्व के देश में भारतीय समुदाय फलने-फूलने में सक्षम होगा।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर की पोस्ट में लिखा:

कुवैत के अमीर के रूप में कार्यभार संभालने के लिए महामहिम शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा को बधाई और शुभकामनाएं। विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हमारे संबंध और मजबूत होंगे और कुवैत में भारतीय समुदाय का आगे बढ़ना जारी रहेगा।

***

एमजी/एआर/एमपी/एजे
 


(Release ID: 1988979) Visitor Counter : 299