प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति के साथ बैठक

प्रविष्टि तिथि: 01 DEC 2023 7:55PM by PIB Delhi

 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 1 दिसंबर 2023 को संयुक्त अरब अमीरात में सीओपी-28 शिखर सम्मेलन के दौरान संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बैठक की।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सीओपी-28 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद को बधाई दी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सीओपी-28 में हरित जलवायु कार्यक्रम (जीसीपी) पर उच्चस्तरीय आयोजन की सह-मेजबानी के लिए भी राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का धन्यवाद किया।

दोनों राजनेताओं ने अपने व्यापक और जीवंत द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। दोनों राजनेताओं ने इजराइल-हमास टकराव पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

प्रधानमंत्री ने अगले महीने भारत में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को आमंत्रित किया।

***

एमजी/एआर/आरआरएस ...


(रिलीज़ आईडी: 1981743) आगंतुक पटल : 314
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Manipuri , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam