प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने मेरी माटी मेरा देश अभियान को बढ़ावा देने में शामिल सभी लोगों के काम की सराहना की


सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने मैरी माटी मेरा देश पहल के तहत सेल्फी विद मैरी माटी कार्यक्रम का आयोजन किया

प्रविष्टि तिथि: 10 NOV 2023 8:10PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 'मेरी माटी मेरा देश' पहल को बढ़ावा देने में शामिल सभी लोगों के प्रयासों की सराहना की है।

मेरी माटी मेरा देश पहल के तहत सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय द्वारा सेल्फी विद मेरी माटी अभियान का आयोजन किया गया।

इस अभियान में 40 विश्वविद्यालयों के 7000 कॉलेजों के 25 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया और इस व्यापक भागीदारी के कारण यह अभियान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया।

इस अभियान के संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे के एक्स थ्रेड्स पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

या प्रयत्नामध्ये सहभागी असलेल्या सर्वांची मी प्रशंसा करतो, ज्यांनी #MeriMaatiMeraDesh चळवळीला मोठ्या प्रमाणावर चालना दिली आहे आणि एका प्रकारे राष्ट्रीय अभिमान आणि एकात्मतेच्या भावनेला प्रोत्साहित केले आहे.

*****

एमजी/एआर/आरपी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1978337) आगंतुक पटल : 137
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Malayalam , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada