स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रस्तावित राष्ट्रीय फार्मेसी आयोग विधेयक 2023 पर आम जनता से राय मांगी

प्रविष्टि तिथि: 20 NOV 2023 11:56AM by PIB Delhi

 

 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय फार्मेसी आयोग की स्थापना और फार्मेसी अधिनियम, 1948 को निरस्त करने के लिए राष्ट्रीय फार्मेसी आयोग विधेयक, 2023 को अंतिम रूप देने का प्रस्ताव रखा है। तदनुसार, राष्ट्रीय फार्मेसी आयोग विधेयक का मसौदा तैयार किया गया है और उसे दिनांक 14-11-2023 को सार्वजनिक सूचना 10-11-2023 के माध्यम से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट (समाचार और हाइलाइट्स खंड में) पर अपलोड किया गया है।

 इस नोटिस में प्रस्तावित कानून को समृद्ध बनाने के लिए आम जनता/हितधारकों की राय मांगी गई है। राय hrhcell-mohfw[at]nic[dot]in या publiccommentsahs[at]gmail[dot]com पर ई-मेल के माध्यम से 14-12-2023 तक प्रस्तुत की जा सकती हैं।

****

एमजी/एआर/आरपी/आरके/ओपी


(रिलीज़ आईडी: 1978139) आगंतुक पटल : 877
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Malayalam