प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति से बात की


दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की स्थिति और इसके व्यापक प्रभावों पर चर्चा की

दोनों नेताओं ने आतंकवाद, हिंसा और आम नागरिकों के जीवन की क्षति के बारे में चिंताएं साझा कीं

प्रधानमंत्री ने इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत के दीर्घकालिक एवं सैद्धांतिक दृष्टिकोण को दोहराया

प्रधानमंत्री ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए भारत की विकास संबंधी साझेदारी और मानवीय सहायता पर प्रकाश डाला

दोनों नेताओं ने शांति एवं स्थिरता की शीघ्र बहाली की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की

प्रविष्टि तिथि: 28 OCT 2023 11:00PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मिस्र के राष्ट्रपति महामहिम श्री अब्देल फतह अल-सिसी से टेलीफोन पर बातचीत की।

दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की वर्तमान स्थिति और इस क्षेत्र एवं दुनिया पर इसके प्रभावों पर चर्चा की।

दोनों नेताओं ने आतंकवाद, हिंसा और आम नागरिकों के जीवन की क्षति के बारे में अपनी साझा चिंताएं व्यक्त कीं।

प्रधानमंत्री ने इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत के दीर्घकालिक और सैद्धांतिक दृष्टिकोण को दोहराया।

प्रधानमंत्री ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए भारत की विकास संबंधी साझेदारी और मानवीय सहायता पर प्रकाश डाला।

दोनों नेताओं ने शांति एवं स्थिरता की शीघ्र बहाली और मानवीय सहायता की सुविधा प्रदान करने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की।

***

एमजी/एआर/आर/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1972746) आगंतुक पटल : 272
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam