प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा खेलों में भारत द्वारा रिकॉर्ड 73 पदक जीतने और यह सिलसिला बरकरार रखने की सराहना की

प्रविष्टि तिथि: 26 OCT 2023 12:34PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जकार्ता 2018 एशियाई पैरा खेलों के 72 पदकों के पिछले रिकॉर्ड को पार करते हुए भारत द्वारा वर्तमान एशियाई पैरा खेलों में रिकॉर्ड 73 पदक जीतने और यह सिलसिला बरकरार रखने की सराहना की। श्री मोदी ने पैरा खिलाडि़यों के समर्पण, दृढ़ता और अटल प्रतिबद्धता की प्रशंसा की।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया है:

जकार्ता 2018 एशियाई पैरा खेलों के 72 पदकों के पिछले रिकॉर्ड को पार कर वर्तमान एशियाई पैरा खेलों में शानदार उपलब्धि  हासिल करते हुए  भारत ने अभूतपूर्व 73 पदक अपने नाम किए हैं और वह यह सिलसिला बरकरार रखे हुए है!

यह महत्वपूर्ण अवसर हमारे खिलाडि़यों के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है।

इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने और हर भारतीय के दिल को हर्षित करने वाले हमारे असाधारण पैरा-खिलाडियों का भव्य अभिनंदन।

उनका समर्पण, दृढ़ता और उत्कृष्टता प्राप्त करने की उत्कट इच्छा वास्तव में प्रेरणादायक है!

कामना है कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि मार्गदर्शक के रूप में भावी पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहे।''

***

 

एमजी/एमएस/एआर/आरके/ओपी /डीके


(रिलीज़ आईडी: 1971400) आगंतुक पटल : 262
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Marathi , Bengali , English , Urdu , Urdu , Assamese , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam