प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर लोगों को बधाई दी


मां शैलपुत्री का भी वंदन किया

प्रविष्टि तिथि: 15 OCT 2023 8:44AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने मां दुर्गा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने की भी प्रार्थना की।

नवरात्रि के प्रथम दिवस पर श्री मोदी ने मां शैलपुत्री के चरणों में शीश नवाते हुए वंदन किया। उन्होंने नागरिकों के लिए शक्ति और समृद्धि की भी कामना की है।

एक्स पर अपनी पोस्ट की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री ने कहा;

 “देशवासियों को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। शक्ति प्रदायिनी मां दुर्गा हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आएं। जय माता दी!

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री के चरणों में कोटि-कोटि वंदन। उनसे प्रार्थना है कि वे देश के जन-जन को शक्ति और समृद्धि का आशीर्वाद दें।

આજથી પ્રારંભ થતા નવરાત્રી પર્વની આપ સૌને હ્રદયપૂર્વકની શુભેચ્છાઓ…..

મા નવદુર્ગા આપના જીવનમાં શાંતિ, સમૃદ્ધિ અને તંદુરસ્તી લાવે એ જ પ્રાર્થના !

બોલ મારી અંબે જય જય અંબે

***

 एमजी/एमएस/एआर/एसएस/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1967823) आगंतुक पटल : 343
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Gujarati , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam