प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री 22 सितंबर को ‘टीम जी20’ के साथ संवाद करेंगे  


जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने में अहम योगदान देने वाले लगभग 3000 लोग संवाद में भाग लेंगे  

जमीनी स्तर पर काम करने वाले कर्मचारीगण संवाद में शामिल होंगे; विभिन्न मंत्रालयों के मंत्री और अधिकारीगण भी इसमें भाग लेंगे

प्रविष्टि तिथि: 21 SEP 2023 9:32PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 22 सितंबर को शाम 6 बजे भारत मंडपम में टीम जी20 के साथ संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। संवाद के बाद रात्रि भोज का आयोजन भी होगा।

इस संवाद में लगभग 3000 लोग भाग लेंगे, जिन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने में अहम योगदान दिया है। इसमें विशेषकर वे लोग शामिल होंगे जिन्होंने शिखर सम्मेलन का सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है। इसमें विभिन्न मंत्रालयों के सफाईकर्मी, ड्राइवर, वेटर और अन्य कर्मचारी शामिल हैं। इस संवाद में विभिन्न मंत्रालयों के मंत्री और विभिन्न विभागों के अधिकारीगण भी शामिल होंगे।

***

एमजी/एमएस/आरपी/आरआरएस


(रिलीज़ आईडी: 1959544) आगंतुक पटल : 519
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Kannada , Assamese , Bengali , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Malayalam