महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के पहले दिन देशभर में करीब 10 लाख कार्यक्रम आयोजित किये गये

प्रविष्टि तिथि: 04 SEP 2023 2:54PM by PIB Delhi

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सितंबर 2023 (पूरे माह) में छठा राष्ट्रीय पोषण माह मना रहा है। राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के पहले दिन देश भर में करीब 10 लाख कार्यक्रम आयोजित किये गये। इनमें 'मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण में सुधार और 'स्तनपान और पूरक आहार' जैसे विषय शामिल थे।

सुपोषित भारत के लिए प्रत्येक नागरिक को इस जन आंदोलन में भाग लेने की आवश्यकता है।

राष्ट्रीय पोषण माह-2023 के उद्घाटन पर, देश भर के अधिकारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आहार विविधता को बढ़ावा देने और पोषण के प्रति इच्छुक व्यवहार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक साथ आए और इस महत्वपूर्ण उद्देश्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

इस वर्ष, पोषण माह 2023 का उद्देश्य जीवन-चक्र दृष्टिकोण के माध्यम से कुपोषण से व्यापक रूप से निपटना है, जो मिशन पोषण 2.0 की आधारशिला है। पोषण माह 2023 का केंद्र बिंदु मानव जीवन के महत्वपूर्ण चरणों: गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन और किशोरावस्था के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है। इसका उद्देश्य "सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत" (पोषण-समृद्ध भारत, शिक्षित भारत, सशक्त भारत) पर केंद्रित थीम के माध्यम से पूरे भारत में पोषण संबंधी समझ को बढ़ावा देना है।

एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम में स्तनपान और पूरक आहार के प्रमुख विषयों पर ध्यान केंद्रित करने वाले अभियानों के माध्यम से जमीनी स्तर पर पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए देश भर में केंद्रित प्रयास किए जाएंगे।

***

एमजी/एमएस/आरपी/एसकेएस/एसके/डीके


(रिलीज़ आईडी: 1954618) आगंतुक पटल : 913
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Khasi , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Kannada