मंत्रिमण्‍डल सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने अरब सागर में आने वाले चक्रवात 'बिपरजॉय' की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की

Posted On: 12 JUN 2023 5:07PM by PIB Delhi

कैबिनेट सचिव श्री राजीव गौबा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने आज बैठक की और अरब सागर में आने वाले चक्रवात बिपरजॉय के लिए तैयारियों की समीक्षा के लिए गुजरात सरकार और केंद्रीय मंत्रालयों/एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक ने समिति को पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी। इसके 14 तारीख की सुबह तक लगभग उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है, फिर उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने, सौराष्ट्र और कच्छ को पार करने, 15 जून की दोपहर तक जखाऊ बंदरगाह (गुजरात) के पास मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच पाकिस्तान के तटों को पार करने की संभावना है। यह गंभीर चक्रवाती तूफान 125-135 किमी प्रति घंटे की निरंतर हवा की गति से 150 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार प्राप्त कर सकता है।

गुजरात के मुख्य सचिव ने चक्रवाती तूफान के संभावित मार्ग में आबादी की सुरक्षा के लिए की जा रही तैयारी के उपायों और स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे उपायों से समिति को अवगत कराया। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है और जो समुद्र में हैं उन्हें वापस सुरक्षित स्थान पर बुला लिया गया है। अब तक कुल 21,000 नावें खड़ी की जा चुकी हैं। निकासी के उद्देश्य से संवेदनशील गांवों की सूची तैयार की गई है। सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के लिए साल्टपैन श्रमिकों का विवरण भी तैयार कर लिया गया है। पर्याप्त आश्रय, बिजली आपूर्ति, दवा और आपातकालीन सेवाओं को तैयार रखा जा रहा है। एसडीआरएफ की 10 टीमें लगाई जा रही हैं।

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने पहले ही 12 टीमों को तैनात कर दिया है और 3 अतिरिक्त टीमों को गुजरात में तैयार रखा गया है। इसके अलावा, 15 टीमों, अरकोनम (तमिलनाडु), मुंडली (ओडिशा) और बठिंडा (पंजाब) में प्रत्येक में 5 टीमों को शॉर्ट नोटिस पर एयरलिफ्टिंग के लिए अलर्ट रखा गया है। तटरक्षक बल, सेना और नौसेना के बचाव और राहत दलों के साथ-साथ जहाजों और विमानों को स्टैंडबाय पर तैयार रखा गया है।

गुजरात राज्य को उसकी तैयारी, बचाव और बहाली के प्रयासों में सहायता के लिए सेना, नौसेना, वायु सेना और तटरक्षक बल की पर्याप्त संख्या में टीमों और संसाधनों को तैनात किया जा रहा है। डीजी, शिपिंग द्वारा समुद्री बोर्ड और सभी हितधारकों को नियमित अलर्ट और सलाह भेजी जा रही है। अपतटीय तेल क्षेत्रों की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है और इन प्रतिष्ठानों में तैनात कर्मचारियों की तत्काल वापसी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। प्रमुख बंदरगाहों कांडला और मुंद्रा को सतर्क कर दिया गया है और अन्य बंदरगाहों को भी कार्रवाई की सलाह दी गई है।

केंद्रीय एजेंसियों और गुजरात सरकार की तैयारियों की समीक्षा करते हुए, कैबिनेट सचिव श्री राजीव गौबा ने जोर देकर कहा कि गुजरात सरकार और संबंधित केंद्रीय एजेंसियों के संबंधित अधिकारियों द्वारा निवारक और एहतियाती उपाय किए जाने चाहिए। इसका उद्देश्य जीवन के नुकसान को शून्य रखना और बिजली और दूरसंचार जैसे संपत्ति और बुनियादी ढांचे को कम से कम नुकसान सुनिश्चित करना होना चाहिए। बुनियादी ढांचे के नुकसान के मामले में, इसे कम से कम समय में बहाल किया जाना चाहिए।

कैबिनेट सचिव ने कहा कि समुद्र से मछुआरों को वापस बुलाया जाना चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि चक्रवात के आने से पहले संवेदनशील क्षेत्रों से लोगों को समय पर निकाल लिया जाए। कैबिनेट सचिव ने गुजरात सरकार को आश्वासन दिया कि सभी केंद्रीय एजेंसियां ​​तैयार हैं और सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगी।

बैठक में गुजरात के मुख्य सचिव, केंद्रीय गृह सचिव, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ, नागर विमानन, बिजली, पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, मत्स्य पालन विभाग, डीजीटेलीकॉम के सचिव, एनडीएमए, सीआईएससी आईडीएस, डीजी ने भाग लिया। साथ ही, डीजी आईएमडी, डीजी एनडीआरएफ, डीजी कोस्ट गार्ड और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

*****

एमजी/एमएस/एकेएस/डीवी


(Release ID: 1931756) Visitor Counter : 440