प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने शिक्षा मंत्रालय की पहल, जी20 जनभागीदारी कार्यक्रम में रिकॉर्ड संख्या में लोगों के भाग लेने की सराहना की

Posted On: 10 JUN 2023 7:53PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शिक्षा मंत्रालय की पहल, जी20 जनभागीदारी कार्यक्रम में रिकॉर्ड संख्या में लोगों के भाग लेने की सराहना की।

भारत की जी20 अध्यक्षता के प्रमुख केंद्र-बिंदु के रूप में, शिक्षा मंत्रालय विशेष रूप से मिश्रित शिक्षा व्यवस्था के संदर्भ में "प्राथमिक साक्षरता और संख्या ज्ञान सुनिश्चित करन (एफएलएन)" की थीम को बढ़ावा देने और समर्थन करने के उद्देश्य से गतिविधियों और कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित कर रहा है।

अब तक छात्रों, शिक्षकों और समुदाय सदस्यों समेत 1.5 करोड़ से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक इस पहल में भाग लिया है।

शिक्षा मंत्रालय के ट्वीट थ्रेड के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया :

"इस रिकॉर्ड भागीदारी से रोमांचित हूँ। यह समावेशी और सतत भविष्य के प्रति हमारे साझा दृष्टिकोण को सुदृढ़ करता है। उन सभी को बधाई, जिन्होंने इसमें भाग लिया और भारत की जी-20 अध्यक्षता को मजबूती दी।

 

********

एमजी/एमएस/आरपी/जेके/डीवी



(Release ID: 1931388) Visitor Counter : 701