प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने बुद्ध पर पीआईबी पुस्तिका साझा की, जो वर्षों से बुद्ध पर दिए गए उनके भाषणों का संकलन है
प्रविष्टि तिथि:
19 APR 2023 8:21PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह 10 बजे दिल्ली में वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री ने पत्र सूचना कार्यालय द्वारा तैयार की गई एक पुस्तिका साझा की है, जो प्रधानमंत्री के भाषणों और भगवान बुद्ध तथा बौद्ध विचारों पर उनके प्रमुख उद्धरणों का संकलन है।
पत्र सूचना कार्यालय के एक ट्वीट का उद्धरण देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
"कल, 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे दिल्ली में वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन को संबोधित करूंगा। यह शिखर सम्मेलन विभिन्न व्यक्तियों को एक साथ लाता है, जिन्होंने भगवान बुद्ध के आदर्शों को और लोकप्रिय बनाने के लिए काम किया है।"
पुस्तिकाओं को देखा जा सकता है:
अंग्रेजी पुस्तिका
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/specificdocs/documents/2023/apr/doc2023419182601.pdf
हिंदी पुस्तिका
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/specificdocs/documents/2023/apr/doc2023419182701.pdf
****
एमजी / एमएस / आरपी / जेके / डीए
(रिलीज़ आईडी: 1918107)
आगंतुक पटल : 362
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam