प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

एसटी संगमम गुजरात और तमिलनाडु के बीच एक प्राचीन संबंध का उत्सव मनाता है: प्रधानमंत्री

प्रविष्टि तिथि: 19 MAR 2023 8:49PM by PIB Delhi

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सौराष्ट्र तमिल संगमम के तहत गुजरात और तमिलनाडु के बीच के संबंधों को लेकर मनाए जा रहे उत्सवपर प्रकाश डाला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एसटी संगमम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’का उत्सव मनाता है।

केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:

#STSangamam गुजरात और तमिलनाडु के बीच एक प्राचीन संबंध का उत्सव मनाता है। सदियों पहले गुजरात के लोगों ने तमिलनाडु को अपना घर बनाया और वहां की स्थानीय संस्कृति को अपनाया। तमिल लोगों ने भी अपनी बाहें फैला कर उनका स्वागत किया। यह संगमम‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’का उत्सव मनाता है।”

***

 

एमजी/एमएस/एआर/आर/डीके-


(रिलीज़ आईडी: 1908706) आगंतुक पटल : 299
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Gujarati , Urdu , Marathi , Assamese , Bengali , Manipuri , Punjabi , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam