प्रधानमंत्री कार्यालय
                
                
                
                
                
                    
                    
                        एसटी संगमम गुजरात और तमिलनाडु के बीच एक प्राचीन संबंध का उत्सव मनाता है: प्रधानमंत्री
                    
                    
                        
                    
                
                
                    Posted On:
                19 MAR 2023 8:49PM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सौराष्ट्र तमिल संगमम के तहत गुजरात और तमिलनाडु के बीच के संबंधों को लेकर मनाए जा रहे उत्सवपर प्रकाश डाला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एसटी संगमम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’का उत्सव मनाता है।
केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“#STSangamam गुजरात और तमिलनाडु के बीच एक प्राचीन संबंध का उत्सव मनाता है। सदियों पहले गुजरात के लोगों ने तमिलनाडु को अपना घर बनाया और वहां की स्थानीय संस्कृति को अपनाया। तमिल लोगों ने भी अपनी बाहें फैला कर उनका स्वागत किया। यह संगमम‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’का उत्सव मनाता है।”
 
***
 
एमजी/एमएस/एआर/आर/डीके-
                
                
                
                
                
                (Release ID: 1908706)
                Visitor Counter : 283
                
                
                
                    
                
                
                    
                
                Read this release in: 
                
                        
                        
                            English 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Gujarati 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Urdu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Marathi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Assamese 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Bengali 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Manipuri 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Punjabi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Odia 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Tamil 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Telugu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Kannada 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Malayalam