युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

यूथ20 ग्रुप की पहली बैठक 6 से 8 फरवरी तक गुवाहाटी में आयोजित होगी


असम के 34 जिलों के 50 से अधिक कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लगभग 12,000 छात्र अगले कुछ दिनों में शिखर सम्मेलन के पांच विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे

यह विचार-विमर्श और सुझाव यूथ20 बैठक के दौरान प्रतिनिधियों के साथ साझा किए जाएंगे

असम के 400 चयनित छात्र 7 फरवरी को आईआईटी-गुवाहाटी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगे

Posted On: 22 JAN 2023 2:06PM by PIB Delhi

भारत पहली बार यूथ20 (वाई20) शिखर सम्मेलन की मेजबानी जी20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर कर रहा है। जी20 शिखर सम्मेलन के हिस्से के रूप में यूथ20 समूह की पहली बैठक 6 से 8 फरवरी, 2023 तक गुवाहाटी में आयोजित की जाएगी। यह अगस्त 2023 में अंतिम यूथ-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत भर में पांच यूथ20 विषयों पर आयोजित होने वाली विभिन्न बैठकों में से पहली है। असम में 3-दिवसीय कार्यक्रम में दुनिया भर के 250 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। यह फ्यूचर ऑफ वर्क के पांच विषयों - जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी, शांति निर्माण और सुलह, लोकतंत्र और स्वास्थ्य, भलाई और खेल में युवा पर केंद्रित होगा।

यूथ20, जी20 के तहत आठ आधिकारिक कार्यक्रमों के समूह में से एक है। जी20 की बारी-बारी से अध्यक्षता के माध्यम से युवा शिखर सम्मेलन की मेजबानी की जिम्मेदारी वहन की जाती है, जो आमतौर पर पारंपरिक मंच से कुछ सप्ताह पहले होती है। इसका उद्देश्य युवाओं की सोच का पता लगाकर नीति प्रस्तावों में उनके सुझावों को शामिल करना है। यह जी20 सरकारों और उनके स्थानीय युवाओं के बीच संपर्क बिंदु बनाने का एक प्रयास है। 2023 में यूथ20 इंडिया समिट भारत के युवा-केंद्रित प्रयासों का उदाहरण होगा और दुनिया भर के युवाओं को अपने मूल्यों और नीतिगत उपायों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा।

यूथ20 बैठक के लिए एक सहभागी और समावेशी विचार-विमर्श प्रक्रिया बनाने के लिए, असम के 34 जिलों के 50 से अधिक विश्वविद्यालय/कॉलेज 19 जनवरी से लेकर स्थापना बैठक तक अपने परिसरों में सेमिनार, कार्यशाला, वाद-विवाद और पैनल चर्चा का आयोजन करेंगे। इन आयोजनों में 12,000 से अधिक कॉलेज/विश्वविद्यालय के छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है। प्रत्येक उच्च शिक्षा संस्थान जी-20 समूहों और कामकाज के बारे में स्कूलों को संवेदनशील बनाने के लिए आसपास के 10 स्कूलों में जागरूकता अभियान भी आयोजित करेगा।

7 फरवरी, 2023 को आईआईटी-गुवाहाटी में होने वाले केंद्रीय कार्यक्रम में भाग लेने वाले विभिन्न विश्वविद्यालयों/कॉलेजों की प्रतियोगिताओं के पुरस्कार विजेताओं सहित 400 प्रतिभागी भाग लेंगे और तदनुसार नवाचारों और उद्योग-अकादमिक संबंधों को समझने के लिए सलाह दी जाएगी। उन्हें साझा भविष्य के लिए विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय युवा प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने का अवसर भी मिलेगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें:

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1889239

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1888943

****

एमजी/ एएम/ एसकेएस/वाईबी


(Release ID: 1892826) Visitor Counter : 558