प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने नेल्लोर, आंध्रप्रदेश में जनसभा में हुई दुर्घटना के कारण होने वाली जनहानि पर दुख व्यक्त किया


प्रधानमंत्री ने ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष’ से अनुग्रह राशि दिये जाने की घोषणा की

Posted On: 29 DEC 2022 10:00AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले में एक जनसभा में हुई दुर्घटना के कारण होने वाली जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने यह घोषणा भी की है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के निकटस्थ रिश्तेदार को दो लाख रुपये और दुर्घटना के घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जायेगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट में कहा गया हैः

आंध्रप्रदेश में नेल्लोर की एक जनसभा में हुई दुर्घटना से व्यथित हूं। शोक-संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनायें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के निकटस्थ परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जायेगीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

 

एमजी/एएम/एकेपी


(Release ID: 1887241)