प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने भारतीय नागरिक उड्डयन की पूर्व कोविड-19 समयावधि के बाद से अब तक के सबसे अधिक यात्रियों को सेवा प्रदान करने के लिए सराहना की
प्रविष्टि तिथि:
11 OCT 2022 10:26AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 4 लाख दैनिक यात्रियों की संख्या का आंकड़ा पार करने के साथ-साथ पूर्व-कोविड 19 समयावधि के बाद से अब तक के सबसे अधिक यात्रियों को सेवा प्रदान करने के लिए भारतीय नागरिक उड्डयन की सराहना की है। श्री मोदी ने कहा कि पूरे भारत में कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह जीवन को अधिक सुगम बनाने और आर्थिक प्रगति के लिए भी महत्वपूर्ण है।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक ट्वीट का उद्धरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा:
“यह एक शानदार संकेत है। हमारा ध्यान पूरे भारत में कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के साथ-साथ जीवन को अधिक सुगम बनाने पर है और यह आर्थिक प्रगति के लिए भी महत्वपूर्ण है।
***
एसजी/एम/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 1866705)
आगंतुक पटल : 419
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Assamese
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam